{"_id":"6927370603b6e83faf09114a","slug":"update-pihani-gopamau-road-will-be-widened-with-rs-37-crore-hardoi-news-c-12-1-knp1086-1340952-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपडेट : पिहानी-गोपामऊ मार्ग का 37 करोड़ से होगा चौड़ीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपडेट : पिहानी-गोपामऊ मार्ग का 37 करोड़ से होगा चौड़ीकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। पिहानी-गोपामऊ मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 37.87 करोड़ रुपये की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। काम शुरू कराने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 7.57 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। मार्ग का चौड़ीकरण होने से 10 गांवों की 15 हजार से अधिक आबादी को आवागमन में आसानी होगी।
विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ में पिहानी-गोपामऊ मार्ग एक तरफ लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग और दूसरी तरफ हरदोई-पिहानी-चपरतला मार्ग को जोड़ता है। मार्ग की लंबाई करीब 14 किलोमीटर है। पीडब्ल्यूडी के आकलन में पिहानी-गोपामऊ मार्ग पर प्रतिदिन 6,992 लोगों का आवागमन होता है। साथ ही 310 भारी वाहन भी गुजरते हैं। मार्ग पर यातायात के दबाव को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही इसे नए सिरे से बनवाए जाने के लिए शासन को विस्तृत कार्ययोजना भेजी थी।
इस पर गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने भी अपना प्रस्ताव दिया था। विधायक के प्रस्ताव और विस्तृत कार्ययोजना के परीक्षण के बाद शासन ने वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही इसका काम शुरू कराया जाएगा।
-- -
इन गांवों के लोगों को आवागमन में होगी आसानी
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरके मौर्य ने बताया कि पिहानी-गोपामऊ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति और पहली किस्त मिलने की जानकारी है। मार्ग जाने से कुल्लही, बदुली, मंझिया, बखरिया, दुलारपुर, रनियामऊ, जुड़ौरा, टंडौर, दौलतपुर और पिलवान खेड़ आदि गांवों के लोगों को आवागमन के लिए बेहतर मार्ग मिल जाएगा।
-- -
विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनसुविधा के कामों को कराना प्राथमिकता में है। पिहानी-गोपामऊ मार्ग अभी एक लेन का है। इससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही गन्ना किसानों को पेराई सत्र में वाहनों से आवागमन करने में परेशानी होती है। मार्ग बन जाने से बड़ी संख्या में लोगों को सुविधा-सहूलियत हो जाएगी। -श्याम प्रकाश, विधायक गोपामऊ
Trending Videos
विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ में पिहानी-गोपामऊ मार्ग एक तरफ लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग और दूसरी तरफ हरदोई-पिहानी-चपरतला मार्ग को जोड़ता है। मार्ग की लंबाई करीब 14 किलोमीटर है। पीडब्ल्यूडी के आकलन में पिहानी-गोपामऊ मार्ग पर प्रतिदिन 6,992 लोगों का आवागमन होता है। साथ ही 310 भारी वाहन भी गुजरते हैं। मार्ग पर यातायात के दबाव को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने मार्ग के चौड़ीकरण के साथ ही इसे नए सिरे से बनवाए जाने के लिए शासन को विस्तृत कार्ययोजना भेजी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने भी अपना प्रस्ताव दिया था। विधायक के प्रस्ताव और विस्तृत कार्ययोजना के परीक्षण के बाद शासन ने वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही इसका काम शुरू कराया जाएगा।
इन गांवों के लोगों को आवागमन में होगी आसानी
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरके मौर्य ने बताया कि पिहानी-गोपामऊ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति और पहली किस्त मिलने की जानकारी है। मार्ग जाने से कुल्लही, बदुली, मंझिया, बखरिया, दुलारपुर, रनियामऊ, जुड़ौरा, टंडौर, दौलतपुर और पिलवान खेड़ आदि गांवों के लोगों को आवागमन के लिए बेहतर मार्ग मिल जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र में विकास और जनसुविधा के कामों को कराना प्राथमिकता में है। पिहानी-गोपामऊ मार्ग अभी एक लेन का है। इससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही गन्ना किसानों को पेराई सत्र में वाहनों से आवागमन करने में परेशानी होती है। मार्ग बन जाने से बड़ी संख्या में लोगों को सुविधा-सहूलियत हो जाएगी। -श्याम प्रकाश, विधायक गोपामऊ