सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hardoi News ›   This week, six thousand people got one family, one identity.

Hardoi News: इस सप्ताह छह हजार को मिली एक परिवार-एक पहचान

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:48 PM IST
विज्ञापन
This week, six thousand people got one family, one identity.
विज्ञापन
हरदोई। एसआईआर अभियान, पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बीच एक परिवार-एक पहचान के काम को भी अधिकारियों ने गति दी है। इस सप्ताह ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने 6,000 से अधिक परिवारों की फैमिली आईडी बनाईं। जिले में अब तक 91 हजार से अधिक परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गईं हैं।
Trending Videos

एक परिवार-एक पहचान के लिए फैमिली आईडी बनवाई जा रही हैं। खाद्य और रसद विभाग की तरफ से जारी पात्र गृहस्थी और अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्डधारकों की फैमिली आईडी अपने आप पोर्टल पर जेनरेट हुई हैं जबकि वंचित परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जा रही हैं। शासन की ओर से जिले में फैमिली आईडी बनाने के लिए 1,46,248 का लक्ष्य रखा गया है। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से बनवाई जा रहीं फैमिली आईडी में अब तक 91,492 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जा चुकी हैं। इसी सप्ताह 6,049 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गई हैं। 3,198 आवेदन जांच और सत्यापन स्तर पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस सप्ताह बनाई गईं फैमिली आईडी में विकास खंड अहिरोरी में 231, बावन में 315, बेहंदर में 273, भरावन में 267, भरखनी में 347, बिलग्राम में 434, हरियावां में 163, हरपालपुर में 227, कछौना में 388, कोथावां में 311, माधौगंज में 258, मल्लावां में 255, पिहानी में 247, सांडी में 559, संडीला में 353, शाहाबाद में 46, सुरसा में 711, टड़ियावां में 264 और टोडरपुर में 400 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गई हैं।
---
एक परिवार-एक पहचान योजना में परिवारों की फैमिली आईडी बनवाई जा रही हैं। लक्ष्य को हासिल किया जाना है, फिर भी ब्लॉक स्तर पर अन्य कामों के साथ फैमिली आईडी बनाए जाने की इस सप्ताह स्थिति ठीक रही है। शाहाबाद ब्लॉक में सबसे कम 46 ही आईडी बनाई गईं, आईडी न बन पाने के कारणों की जानकारी ली जाएगी। बीडीओ से कहा गया है कि आईडी बनाने के काम को और तेजी दी जाए ताकि समय से पहले लक्ष्य को हासिल किया जा सके। -सान्या छाबड़ा, सीडीओ
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed