{"_id":"696289d31a0436a0cd00d2ce","slug":"this-week-six-thousand-people-got-one-family-one-identity-hardoi-news-c-213-1-hra1001-143142-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hardoi News: इस सप्ताह छह हजार को मिली एक परिवार-एक पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hardoi News: इस सप्ताह छह हजार को मिली एक परिवार-एक पहचान
विज्ञापन
विज्ञापन
हरदोई। एसआईआर अभियान, पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बीच एक परिवार-एक पहचान के काम को भी अधिकारियों ने गति दी है। इस सप्ताह ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने 6,000 से अधिक परिवारों की फैमिली आईडी बनाईं। जिले में अब तक 91 हजार से अधिक परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गईं हैं।
एक परिवार-एक पहचान के लिए फैमिली आईडी बनवाई जा रही हैं। खाद्य और रसद विभाग की तरफ से जारी पात्र गृहस्थी और अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्डधारकों की फैमिली आईडी अपने आप पोर्टल पर जेनरेट हुई हैं जबकि वंचित परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जा रही हैं। शासन की ओर से जिले में फैमिली आईडी बनाने के लिए 1,46,248 का लक्ष्य रखा गया है। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से बनवाई जा रहीं फैमिली आईडी में अब तक 91,492 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जा चुकी हैं। इसी सप्ताह 6,049 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गई हैं। 3,198 आवेदन जांच और सत्यापन स्तर पर हैं।
इस सप्ताह बनाई गईं फैमिली आईडी में विकास खंड अहिरोरी में 231, बावन में 315, बेहंदर में 273, भरावन में 267, भरखनी में 347, बिलग्राम में 434, हरियावां में 163, हरपालपुर में 227, कछौना में 388, कोथावां में 311, माधौगंज में 258, मल्लावां में 255, पिहानी में 247, सांडी में 559, संडीला में 353, शाहाबाद में 46, सुरसा में 711, टड़ियावां में 264 और टोडरपुर में 400 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गई हैं।
-- -
एक परिवार-एक पहचान योजना में परिवारों की फैमिली आईडी बनवाई जा रही हैं। लक्ष्य को हासिल किया जाना है, फिर भी ब्लॉक स्तर पर अन्य कामों के साथ फैमिली आईडी बनाए जाने की इस सप्ताह स्थिति ठीक रही है। शाहाबाद ब्लॉक में सबसे कम 46 ही आईडी बनाई गईं, आईडी न बन पाने के कारणों की जानकारी ली जाएगी। बीडीओ से कहा गया है कि आईडी बनाने के काम को और तेजी दी जाए ताकि समय से पहले लक्ष्य को हासिल किया जा सके। -सान्या छाबड़ा, सीडीओ
Trending Videos
एक परिवार-एक पहचान के लिए फैमिली आईडी बनवाई जा रही हैं। खाद्य और रसद विभाग की तरफ से जारी पात्र गृहस्थी और अंत्योदय अन्न योजना के राशन कार्डधारकों की फैमिली आईडी अपने आप पोर्टल पर जेनरेट हुई हैं जबकि वंचित परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जा रही हैं। शासन की ओर से जिले में फैमिली आईडी बनाने के लिए 1,46,248 का लक्ष्य रखा गया है। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से बनवाई जा रहीं फैमिली आईडी में अब तक 91,492 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई जा चुकी हैं। इसी सप्ताह 6,049 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गई हैं। 3,198 आवेदन जांच और सत्यापन स्तर पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सप्ताह बनाई गईं फैमिली आईडी में विकास खंड अहिरोरी में 231, बावन में 315, बेहंदर में 273, भरावन में 267, भरखनी में 347, बिलग्राम में 434, हरियावां में 163, हरपालपुर में 227, कछौना में 388, कोथावां में 311, माधौगंज में 258, मल्लावां में 255, पिहानी में 247, सांडी में 559, संडीला में 353, शाहाबाद में 46, सुरसा में 711, टड़ियावां में 264 और टोडरपुर में 400 परिवारों की फैमिली आईडी बनाई गई हैं।
एक परिवार-एक पहचान योजना में परिवारों की फैमिली आईडी बनवाई जा रही हैं। लक्ष्य को हासिल किया जाना है, फिर भी ब्लॉक स्तर पर अन्य कामों के साथ फैमिली आईडी बनाए जाने की इस सप्ताह स्थिति ठीक रही है। शाहाबाद ब्लॉक में सबसे कम 46 ही आईडी बनाई गईं, आईडी न बन पाने के कारणों की जानकारी ली जाएगी। बीडीओ से कहा गया है कि आईडी बनाने के काम को और तेजी दी जाए ताकि समय से पहले लक्ष्य को हासिल किया जा सके। -सान्या छाबड़ा, सीडीओ