SIR: हाथरस में 11 लाख मतदाता, तीन लाख के ही फीड हो पाए अभी फॉर्म, 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं
हाथरस में 11,63,525 लाख से अधिक मतदाता है, अभी तक 304924 के ही फॉर्म एप पर फीड हो पाए हैं। यह समस्या 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने से आ रही है।
विस्तार
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) का फॉर्म भरने के लिए हाथरस जिलेभर में 23 नवंबर को महाअभियान चलाया गया। जिले में 11,63,525 लाख से अधिक मतदाता है, अभी तक 304924 के ही फॉर्म एप पर फीड हो पाए हैं। बड़ी समस्या 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं मिलने से आ रही है।
जिलेभर में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ तैनात रहे और मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन संबंधी कार्यों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। अभियान में नए मतदाताओं, विशेषकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सूची के पुनरीक्षण के दौरान कई मतदाताओं ने शिकायत की कि वे वर्षों से एक ही पते पर रह रहे हैं, फिर भी उनके नाम सूची से गायब हैं।
सादाबाद में बीएलओ ने घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाए और पात्र मतदाताओं को सूची में शामिल करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। एसडीएम मनीष चौधरी ने अपील की है कि यदि अब भी किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है या संशोधन की आवश्यकता है, तो निर्धारित तिथि तक बीएलओ से संपर्क कर सुधार अवश्य कराएं। एसडीएम ने रोशन लाल इंटर कॉलेज सहित अन्य कई बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
2003 की सूची में नाम नहीं है। नाम हटाए जाने के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं और पहचान सत्यापन में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।-अशोक चौधरी, गांव अरोठा
2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं है। कई बार बीएलओ से सम्पर्क किया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बीएलओ से संपर्क कर फार्म भर रहे हैं, लेकिन समाधान में देर होने से परेशानी और बढ़ रही है।-दीपक चौधरी, नगला चौधरी
माता-पिता व पारिवारीजनों की जानकारी करना बड़ा मुश्किल हो रहा है, पुराने रिकॉर्ड भी जानकारी नहीं हो पा रही है। भाग संख्या विधानसभा भी नहीं पता है जिससे हमें काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। जगह-जगह फोन कर जानकारी कर रहे हैं पर सही तरीके से जानकारी नहीं मिल पा रही है।-नरेंद्र कुमार सेंगर, जंक्शन।
पुराने रिकॉर्ड को ढूंढने में काफी समय लग रहा है। काफी समय से पुराना रिकॉर्ड उठाकर हमने कभी देखा नहीं है। हमें काफी समस्या हो रही है । पत्नी के मायके पक्ष के लोगों की डिटेल लेना मुश्किल हो रहा है।-अरुण कुमार सारस्वत, टिकारी।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने भरवाए एसआईआर फॉर्म
हाथरस में पोलिंग स्टेशन सेक्सरिया इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 252 पहुंचकर एसआईआर फॉर्म भरकर बीएलओ को जमा किया। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य और उनकी पत्नी मोनिका अग्रवाल ने दोनों फॉर्म भरकर जमा किए।सभी व्यक्तियों से अपील की कि एसआईआर फॉर्म भरकर जल्द से जल्द अपने क्षेत्र के संबंधित बीएलओ को जमा कराएं।