{"_id":"69237156237f767179046741","slug":"guruvar-sports-festival-raman-investors-and-bhabha-blasters-win-blasters-win-hathras-news-c-56-1-hts1003-140726-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"गुरुवर खेल महोत्सव: रमन इन्वेस्टर्स व भाभा ब्लास्टर्स ने मारी बाजी ब्लास्टर्स मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गुरुवर खेल महोत्सव: रमन इन्वेस्टर्स व भाभा ब्लास्टर्स ने मारी बाजी ब्लास्टर्स मारी बाजी
विज्ञापन
विज्ञापन
माध्यमिक शिक्षकों के गुरुवर खेल महोत्सव सीजन-4 की शुरुआत शनिवार को रिंकू सिंह स्टेडियम सादाबाद में हुई। पहले दिन चार टीमों के बीच दो मैच खेले गए। इसमें रमन इन्वेस्टर्स व भाभा ब्लास्टर्स ने जीत दर्ज की।
आयोजन का शुभारंभ मनोज कुमार राजपूत, प्रधानाचार्य तथा गौरव पाठक ने किया। पहला मैच टैगोर टाइगर्स बनाम रमन इन्वेस्टर्स के बीच हुआ। इसमें टैगोर टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए। जवाब में रमन इन्वेस्टर्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 64 रन बनाए और चार विकेट से जीत हासिल की। इसमें मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र कुमार रहे।
दूसरा मुकाबला कलाम लॉन्चर्स बनाम भाभा ब्लास्टर्स के बीच हुआ। इसमें कलाम लॉन्चर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 71 रन पर ऑल आउट हुई। भाभा ब्लास्टर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 ओवर में दो विकेट खोकर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसमें मैन ऑफ द मैच मानवेंद्र सिंह को बनाया गया। सोमवार व मंगलवार को कई मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 30 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा। इस दौरान जनता इंटर कॉलेज सहपऊ के प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र यादव, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
आयोजन का शुभारंभ मनोज कुमार राजपूत, प्रधानाचार्य तथा गौरव पाठक ने किया। पहला मैच टैगोर टाइगर्स बनाम रमन इन्वेस्टर्स के बीच हुआ। इसमें टैगोर टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए। जवाब में रमन इन्वेस्टर्स ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 64 रन बनाए और चार विकेट से जीत हासिल की। इसमें मैन ऑफ द मैच वीरेंद्र कुमार रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मुकाबला कलाम लॉन्चर्स बनाम भाभा ब्लास्टर्स के बीच हुआ। इसमें कलाम लॉन्चर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 71 रन पर ऑल आउट हुई। भाभा ब्लास्टर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 ओवर में दो विकेट खोकर आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसमें मैन ऑफ द मैच मानवेंद्र सिंह को बनाया गया। सोमवार व मंगलवार को कई मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 30 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा। इस दौरान जनता इंटर कॉलेज सहपऊ के प्रधानाचार्य अखिलेश चंद्र यादव, संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।