{"_id":"69237090579da546f709bb36","slug":"open-drains-and-broken-walls-of-culverts-are-inviting-accidents-hathras-news-c-56-1-hts1003-140724-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे खुले नाले और पुलियों की टूटी दीवारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे खुले नाले और पुलियों की टूटी दीवारें
विज्ञापन
शहर के अलीगढ़ रोड औद्योगिक क्षेत्र के रास्ते में खुला पड़ा नाले का हिस्सा। संवाद
- फोटो : samvad
विज्ञापन
सड़क हादसों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शहर की मुख्य सड़कों से लेकर देहातों के मार्गों तक कई जगहों पर खुले नाले, पुलियों की टूटी दीवारे और शेष कई पुलिया में सुरक्षा दीवारें न होने के कारण दुर्घटनाओं की आशंका लगातार गहरा रही है। इन रास्तों पर अंधेरा होने के वाहन चालकों को सड़क के इन अवरोधों का पता ही नहीं चलता, जिससे अक्सर हादसे हो जाते हैं।
नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब तक किसी भी स्थान पर स्थायी समाधान नहीं किया गया है। सरकारी विभाग सिर्फ ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर अपनी कार्रवाई पूरी मान लेते हैं, जबकि मूल समस्या जस की तस रहती है। खुले नाले और पुलियों की टूटी दीवारें न सिर्फ वाहन चालकों बल्कि पैदल चलने वालों और स्कूली बच्चों के लिए भी गंभीर खतरा हैं।
केस-1
शहर के अलीगढ़ रोड पर औद्योगिक क्षेत्र के मोड़ पर नाले की पुलिया के बीचोंबीच जगह छोड़ने से गड्ढा हो गया है, इसमें वाहन गिरने से कभी भी वाहन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है, जबकि यहां से हर रोज कई हजार वाहन गुजरते हैं।
केस-2
शहर के अलीगढ़ रोड से लहरा को जाने वाले रास्ते पर पुलिया का निर्माण किया गया है, लेकिन इसकी चौड़ाई इतनी कम है कि एक साथ दो वाहनों के निकलने पर अक्सर वाहन साइड से नाले में गिर जाते हैं।
केस-3
सासनी से नानऊ सड़क पहले से ही खराब है। इस रोड पर नहर की पुलिया की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। जिससे यहां हादसों का डर बना रहता है। कई साल से इसी तरह की समस्या होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैै।
केस-4
पुरदिलनगर से हसायन व सिकंदराराऊ जाने वाले रास्ते पर गहरे गढ्डे हैं, सड़क को जगह-जगह से काटा गया है। जिससे यहां कोहरे के समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुरदिलनगर की नगर पंचायत व पीडब्ल्यूडी द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जबकि दिन-रात इस रास्ते से तमाम वाहन गुजरते हैं।
बयान--
जनपद में क्षतिग्रस्त कई पुलियों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। इनका निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। जैसे-जैसे दिक्कतों की सूचना मिलती है, हम उनके प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज रहे हैं। कोहरे से निपटने के लिए जगह-जगह रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाई जा रही हैं। रास्तों के अवरोधों को सही कराया जा रहा है।
-संजीव कुमार वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी।
Trending Videos
नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब तक किसी भी स्थान पर स्थायी समाधान नहीं किया गया है। सरकारी विभाग सिर्फ ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर अपनी कार्रवाई पूरी मान लेते हैं, जबकि मूल समस्या जस की तस रहती है। खुले नाले और पुलियों की टूटी दीवारें न सिर्फ वाहन चालकों बल्कि पैदल चलने वालों और स्कूली बच्चों के लिए भी गंभीर खतरा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
केस-1
शहर के अलीगढ़ रोड पर औद्योगिक क्षेत्र के मोड़ पर नाले की पुलिया के बीचोंबीच जगह छोड़ने से गड्ढा हो गया है, इसमें वाहन गिरने से कभी भी वाहन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस ओर किसी का ध्यान नहीं है, जबकि यहां से हर रोज कई हजार वाहन गुजरते हैं।
केस-2
शहर के अलीगढ़ रोड से लहरा को जाने वाले रास्ते पर पुलिया का निर्माण किया गया है, लेकिन इसकी चौड़ाई इतनी कम है कि एक साथ दो वाहनों के निकलने पर अक्सर वाहन साइड से नाले में गिर जाते हैं।
केस-3
सासनी से नानऊ सड़क पहले से ही खराब है। इस रोड पर नहर की पुलिया की दीवारें जर्जर हो चुकी हैं। जिससे यहां हादसों का डर बना रहता है। कई साल से इसी तरह की समस्या होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा हैै।
केस-4
पुरदिलनगर से हसायन व सिकंदराराऊ जाने वाले रास्ते पर गहरे गढ्डे हैं, सड़क को जगह-जगह से काटा गया है। जिससे यहां कोहरे के समय कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुरदिलनगर की नगर पंचायत व पीडब्ल्यूडी द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जबकि दिन-रात इस रास्ते से तमाम वाहन गुजरते हैं।
बयान
जनपद में क्षतिग्रस्त कई पुलियों के निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो गया है। इनका निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। जैसे-जैसे दिक्कतों की सूचना मिलती है, हम उनके प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज रहे हैं। कोहरे से निपटने के लिए जगह-जगह रिफ्लेक्टर पट्टियां लगाई जा रही हैं। रास्तों के अवरोधों को सही कराया जा रहा है।
-संजीव कुमार वर्मा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी।