{"_id":"69186ce69ecbd6e16c0804d2","slug":"23-people-booked-for-fighting-over-land-dispute-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: खेत में लगी मुड्डियों को उखाड़ने पर हुआ विवाद, मारपीट, 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: खेत में लगी मुड्डियों को उखाड़ने पर हुआ विवाद, मारपीट, 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 15 Nov 2025 05:37 PM IST
सार
एक दिन पूर्व खेत में राजस्व टीम ने मुड्डियों को लगवाया था। एक पक्ष के लोग उसे उखाड़ रहे थे। दूसरे पक्ष के मना करने पर लाठी-डंडा, फरसा, फावड़ा, कुल्हाड़ी व तमंचा से लैस लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बचाने आए दो लोगों को घायल कर दिया गया।
विज्ञापन
कोतवाली मुरसान, हाथरस
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव कथरिया में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो पक्षों के 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
ओमप्रकाश पचौरी निवासी गांव कथरिया का कहना है कि 12 नवंबर की सुबह वह अपने भाई हरिमोहन उर्फ गुड्डू पचौरी के खेत पर गए थे। वहां पर उदयवीर, विजय, हाकिम, लोकेश, आकाश, रंजीत निवासी कथरिया व ओमप्रकाश निवासी निभयपुर इगलास खेत पर एक दिन पूर्व में लगाई गईं मुड्डियों को उखाड़ रहे थे। यह मुड्डियां राजस्व टीम ने लगवाईं थीं। ओमप्रकाश पचौरी पक्ष का कहना है कि मना करने पर लाठी-डंडा, फरसा, फावड़ा, कुल्हाड़ी व तमंचा से लैस लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बचाने आए भतीजे प्रवीन व सुबोध को भी घायल कर दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरे पक्ष से हाकिम निवासी कथरिया का कहना है कि बुधवार की सुबह खेत पर उसकी पत्नी अनीता व विमलेश काम कर रहीं थीं। इसी दौरान गांव के भोला, सोनू, बच्चू, अंकुल पचौरी, प्रवीन, रमाकांत, ओमप्रकाश, गगन, गुल्लू उर्फ गुल्ला, दीपू, विष्णू, वीरेंद्र, हरिमोहन, कमलकांत, पिंटा व माधव आदि लोग लाठी, डंडा, सरिया, फावड़ा व कुल्हाड़ी लेकर आए। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर दी। जिसमें लोकेश, विजय व विमलेश को चोंटें आईं हैं। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि दोनों पक्षों का मुकदमा कर लिया गया है।