सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   A girl who went to feed the animals was found unconscious, died

Hathras News: पशुओं को पानी पिलाने गई युवती मिली बेहोश, हुई मौत, 15 दिन पहले ही हुई गोद भराई

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Updated Thu, 28 Aug 2025 02:43 AM IST
सार

रिहाना के पिता अली हसन ने बताया कि उनकी बेटी की गोद भराई अलीगढ़ के रामनगर से हुई थी। उन्हें क्या पता था कि वह अपनी बेटी को डोली में नहीं बैठा पाएंगे। यह बताते हुए अली हसन फफक-फफककर रोने लगे।

विज्ञापन
A girl who went to feed the animals was found unconscious, died
युवती का शव प्रतीकात्मक - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इगलास क्षेत्र के गांव पढ़ील निवासी अली हसन की 18 वर्षीय पुत्री रिहाना नौहरे में बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के विवाद के चलते पांच घंटे बाद इगलास पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Trending Videos


रिहाना अपने घेर में पशुओं को पानी पिलाने गई थी। उसकी मां सलमा बेगम दूसरी बेटी को दिखाने हाथरस जिला अस्पताल गईं थीं, जबकि पिता अलीगढ़ में बाइक मरम्मत की दुकान करते हैं। घर पर रिहाना और उसके अन्य पांच भाई-बहन थे। सुबह करीब 11 बजे वह अपने पशुओं को पानी पिलाने गई थी। कुछ देर बाद वह बेहोशी की हालत में घेर में पड़ी मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिवार के लोग रिहाना को लेकर सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना उसके पिता को दी। पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गए।

सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दलवीर सिंह रावत ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मामला थाना इगलास क्षेत्र का बताकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और वापस थाने आ गए। करीब पांच घंटे बाद इगलास पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई और युवती के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भिजवाया।

15 दिन पहले ही हुई थी रिहाना की गोद भराई
रिहाना के पिता अली हसन ने बताया कि उनकी बेटी की गोद भराई अलीगढ़ के रामनगर से हुई थी। उन्हें क्या पता था कि वह अपनी बेटी को डोली में नहीं बैठा पाएंगे। यह बताते हुए अली हसन फफक-फफककर रोने लगे। रिहाना छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता बाइकों की मरम्मत कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। माता-पिता को नहीं पता कि उनकी बेटी की मौत कैसे हुई। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दलवीर सिंह रावत का कहना है कि युवती मृतक अवस्था में सीएचसी पर आई थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed