{"_id":"6921a88cdb657200600153d3","slug":"a-tractor-trolley-loaded-with-straw-caught-fire-due-to-ht-line-wire-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एचटी लाइन के तार से पुआल से भरे ट्रैक्टर-ट्राॅला में लगी आग, किसान ने कूदकर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एचटी लाइन के तार से पुआल से भरे ट्रैक्टर-ट्राॅला में लगी आग, किसान ने कूदकर बचाई जान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 05:47 PM IST
सार
किसान पशुओं के लिए ट्रैक्टर-ट्राला से पुआल लेकर आ रहा था। मानिकपुर बहादुरपुर संपर्क मार्ग पर गांव भ्यांऊ के आगे से गुजर रही एचटी लाइन काफी नीचे होने से उसके तार ट्राॅला में भरे पुआल से छू गए, जिससे पुआल में आग लग गई।
विज्ञापन
गांव मानिकपुर के पास धान के पुआल से ट्रैक्टर-ट्राला एचटी लाइन से छूने पर लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के सहपऊ क्षेत्र में गांव मानिकपुर निवासी किसान अमरवीर सिंह के पुआल में एचटी लाइन का तार छूने से आग लग गई। जिससे किसान को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ पशुओं के चारे की समस्या हो गई है।
Trending Videos
गांव मानिकपुर निवासी अमर वीर सिंह एटा जनपद के गांव सकरौली से पशुओं के लिए ट्रैक्टर-ट्राला से पुआल लेकर आ रहे थे। मानिकपुर बहादुरपुर संपर्क मार्ग पर गांव भ्यांऊ के आगे से गुजर रही एचटी लाइन काफी नीचे होने से उसके तार ट्राॅला में भरे पुआल से छू गए, जिससे पुआल में आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान ने ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाई। ग्रामीणों ने पानी और रेत डाल कर आग को बुझाया। आग बुझने से पहले पुआल जलकर नष्ट हो गया। एचटी लाइन के तार नीचे होने पर किसानों में आक्रोश है। अधिशासी अभियंता विद्युत अमित कुमार ने कहा कि यह घटना उनके संज्ञान में नहीं है। मानिकपुर रेलवे लाइन के दूसरी ओर विद्युत व्यवस्था एटा जनपद के अधीन है, फिर मामले की जांच की जाएगी।