{"_id":"67a3c90c3eefccc9020b1e62","slug":"anti-corruption-team-reached-municipal-council-created-panic-hathras-news-c-56-1-sali1016-126621-2025-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नगर पालिका परिषद पहुंची एंटी करप्शन टीम, मची खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नगर पालिका परिषद पहुंची एंटी करप्शन टीम, मची खलबली
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Thu, 06 Feb 2025 01:54 AM IST
सार
नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) महेश कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण संगठन अलीगढ़ की टीम ने पकड़ा था। उन पर आरोप है कि वह एक ठेकेदार के बिलों की फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे थे। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
विज्ञापन
हाथरस नगर पालिका
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
एंटी करप्शन अलीगढ़ की टीम 5 फरवरी को नगर पालिका कार्यालय पहुंची। टीम के पहुंचते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई। यहां टीम ने डोर-टु-डोर कूड़ा कलेक्शन संबंधी टेंडर व अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। टीम अपने साथ दस्तावेजों को भी एकत्रित कर ले गई। टीम को देखकर कार्यालय के कर्मचारी वहां से खिसक गए। इधर, बिजली विभाग के सासनी स्थित कार्यालय में भी टीम पहुंची।
Trending Videos
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका के मुख्य सफाई निरीक्षक (सीएसआई) महेश कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में 29 जनवरी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन अलीगढ़ की टीम ने पकड़ा था। उन पर आरोप है कि वह एक ठेकेदार के बिलों की फाइल को आगे नहीं बढ़ा रहे थे। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी शिकायत ठेकेदार ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन अलीगढ़ की टीम से की थी। ठेकेदार के सात लाख रुपये के बिल बकाया थे। ठेकेदार ने 29 जनवरी को रिश्वत देने के लिए महेश कुमार बागला जिला अस्पताल के बाहर ओवरब्रिज के नीचे एक चाय की दुकान पर बुलाया। बुधवार को टीम नगर पालिका परिषद हाथरस पहुंची। टीम ने फोन के माध्यम से संपर्क कर इस मामले से संबंधित दस्तावेजों का अवलोकन किया। कुछ दस्तावेजों को टीम अपने साथ ले गई।