{"_id":"690e1b6a03dd84e33d0306b1","slug":"bike-showroom-lock-broken-and-cash-and-goods-stolen-2025-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: मुरसान में पांच दिन के भीतर चौथी वारदात, बाइक शोरूम का ताला तोड़कर नकदी-सामान चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: मुरसान में पांच दिन के भीतर चौथी वारदात, बाइक शोरूम का ताला तोड़कर नकदी-सामान चोरी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 07 Nov 2025 09:47 PM IST
सार
मुरसान में पांच दिन के भीतर चोरी की यह चौथी वारदात है। इससे पहले दो नवंबर को विकास खंड मुरसान के कार्यालय के पास तीन अन्य जगहों पर ताले तोड़कर चोरी की गई थी। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भय का माहौल है।
विज्ञापन
चोरी के बाद बाइक शोरूम में बिखरा सामान
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान के हाथरस रोड स्थित गांव दयालपुर में पेट्रोल पंप के निकट एक बाइक शोरूम से 6 नवंबर की रात को चोर लाखों रुपये का सामान और नकदी चोरी कर ले गए। चोरों ने शोरूम का फाटक काटकर इस वारदात को अंजाम दिया।
Trending Videos
शोरूम मालिक सागर बंसल निवासी गली मिश्रान मुरसान ने बताया कि उनका सागर ऑटोमोबाइल्स के नाम से पेट्रोल पंप के पास शोरूम है। 7 नवंबर की सुबह शोरूम में चोरी की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे। चोरों ने शोरूम का ताला तोड़कर एक एलईडी टीवी, दो इन्वर्टर बैटरी, एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, 55 मोटरसाइकिल की बैटरी, दो कैमरे, दो डीवीआर, दो हार्ड डिस्क, दो मोबाइल फोन, 43,500 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक स्वाइप मशीन चोरी कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सागर का कहना है कि पिछले वर्ष 27 अक्तूबर को भी चोर ताला काटकर 25 हजार रुपये चोरी करके ले गए थे। मुरसान में पांच दिन के भीतर चोरी की यह चौथी वारदात है। इससे पहले दो नवंबर को विकास खंड मुरसान के कार्यालय के पास तीन अन्य जगहों पर ताले तोड़कर चोरी की गई थी। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भय का माहौल है।
इन वारदातों के विरोध में 7 नवंबर की सुबह कस्बे के कुछ व्यापारी मुरसान कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस से सभी चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा करने की मांग की है। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।