सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Budget of Rs 42.68 lakh approved, yet drains filled with filth

Hathras: 42.68 लाख का बजट मंजूर, फिर भी गंदगी से अटे नाले, जलभराव की समस्या से जूझ रहे शहरवासी

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Updated Fri, 20 Jun 2025 12:51 AM IST
सार

हाथरस नगर पालिका हर साल नालों की सफाई पर लाखों रुपये का बजट खर्च करती है। इसके बावजूद जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलती। वर्तमान में भी शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। अवरोध के कारण इन नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

विज्ञापन
Budget of Rs 42.68 lakh approved, yet drains filled with filth
शहर के तरफरा रोड स्थित लवकुश नगर में अटा नाला - फोटो : जागरूक पाठक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नाला सफाई के लिए बेशक नगर पालिका ने करीब 42.68 लाख रुपये का बजट तय किया है, फिर भी हाथरस शहर के नालों की समुचित सफाई नहीं हो पाई है। इस कारण शहरवासी बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।

Trending Videos


शहर में जलनिकासी के लिए 28 नाले-नलियां हैं। नगर पालिका हर साल नालों की सफाई पर लाखों रुपये का बजट खर्च करती है। इसके बावजूद जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलती। वर्तमान में भी शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। अवरोध के कारण इन नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह का कहना है कि नाला सफाई का कार्य चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

19 जून की रात हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया है। नगर पालिका ने नालों की सफाई नहीं कराई है। नाले अटे पड़े हैं।- अखिलेश अग्रवाल निवासी तरफरा रोड

नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है। इस कारण बारिश में इनसे जुड़े इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो रही है।- पदम सिंह, गिजरौली ।

 

केस -1- अटा पड़ा आगरा रोड का नाला

आगरा रोड का नाला वर्तमान में गंदगी से अटा पड़ा है। इस नाले से स्टेट बैंक कॉलोनी, आवास-विकास कॉलोनी, कंचन नगर, भट्ठा वाली गली आदि इलाकों की जल निकासी होती है। वर्तमान में यह सभी इलाके जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बुधवार को जलभराव से आक्रोशित स्टेट बैंक कॉलोनी की महिलाओं ने आगरा रोड पर जाम भी लगाया था।

केस -2- मोहनगंज का नाला भी है अवरुद्ध
मोहनगंज का नाला गंदगी से अटा पड़ा है। इस नाले से मोहनगंज, मधुगढ़ी, मुरसान गेट आदि इलाकों की जलनिकासी होती है। नाला अटा होने के कारण इन सभी इलाकों में भी जलभराव हो रहा है।

केस -3-बस स्टैंड के नाले से भी नहीं हो रही पानी की निकासी
बस स्टैंड के निकट बना नाला भी गंदगी से अटा पड़ा है। इस नाले से नाई का नगला, नवीपुर और लाला का नगला आदि इलाकों की जल निकासी होती है, लेकिन अवरुद्ध होने के कारण बारिश से इन इलाकों में भी हालात खराब हो गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed