Hathras: 42.68 लाख का बजट मंजूर, फिर भी गंदगी से अटे नाले, जलभराव की समस्या से जूझ रहे शहरवासी
हाथरस नगर पालिका हर साल नालों की सफाई पर लाखों रुपये का बजट खर्च करती है। इसके बावजूद जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलती। वर्तमान में भी शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। अवरोध के कारण इन नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
विस्तार
नाला सफाई के लिए बेशक नगर पालिका ने करीब 42.68 लाख रुपये का बजट तय किया है, फिर भी हाथरस शहर के नालों की समुचित सफाई नहीं हो पाई है। इस कारण शहरवासी बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं।
शहर में जलनिकासी के लिए 28 नाले-नलियां हैं। नगर पालिका हर साल नालों की सफाई पर लाखों रुपये का बजट खर्च करती है। इसके बावजूद जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिलती। वर्तमान में भी शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे पड़े हैं। अवरोध के कारण इन नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहित सिंह का कहना है कि नाला सफाई का कार्य चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
19 जून की रात हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव हो गया है। नगर पालिका ने नालों की सफाई नहीं कराई है। नाले अटे पड़े हैं।- अखिलेश अग्रवाल निवासी तरफरा रोड
नालों की सफाई अभी तक नहीं हुई है। इस कारण बारिश में इनसे जुड़े इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो रही है।- पदम सिंह, गिजरौली ।
केस -1- अटा पड़ा आगरा रोड का नाला
आगरा रोड का नाला वर्तमान में गंदगी से अटा पड़ा है। इस नाले से स्टेट बैंक कॉलोनी, आवास-विकास कॉलोनी, कंचन नगर, भट्ठा वाली गली आदि इलाकों की जल निकासी होती है। वर्तमान में यह सभी इलाके जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बुधवार को जलभराव से आक्रोशित स्टेट बैंक कॉलोनी की महिलाओं ने आगरा रोड पर जाम भी लगाया था।
केस -2- मोहनगंज का नाला भी है अवरुद्ध
मोहनगंज का नाला गंदगी से अटा पड़ा है। इस नाले से मोहनगंज, मधुगढ़ी, मुरसान गेट आदि इलाकों की जलनिकासी होती है। नाला अटा होने के कारण इन सभी इलाकों में भी जलभराव हो रहा है।
केस -3-बस स्टैंड के नाले से भी नहीं हो रही पानी की निकासी
बस स्टैंड के निकट बना नाला भी गंदगी से अटा पड़ा है। इस नाले से नाई का नगला, नवीपुर और लाला का नगला आदि इलाकों की जल निकासी होती है, लेकिन अवरुद्ध होने के कारण बारिश से इन इलाकों में भी हालात खराब हो गए।