{"_id":"6969526574445d5c6b0beffa","slug":"bulldozers-roar-again-restaurants-removed-from-footpath-hathras-news-c-56-1-hts1004-143245-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: फिर गरजा बुलडोजर, फुटपाथ से हटाए रेस्टोरेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: फिर गरजा बुलडोजर, फुटपाथ से हटाए रेस्टोरेंट
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अलीगढ़ रोड पर बार-बार दी जा रही चेतावनी को नजरअंदाज करना दुकानदारों को भारी पड़ा। बृहस्पतिवार को नगर पालिका की टीम ने भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ अलीगढ़ रोड पर लेबर कॉलोनी व उसके आसपास के इलाके में सघन अभियान चलाकर फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराया।
बता दें कि अलीगढ़ रोड पर जिला अस्पताल से लेकर नहर तक फुटपाथों पर लोगों ने अवैध रूप से टिन-तिरपाल डालकर फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट खोल लिए थे। इसके कारण पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बचती थी और ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़े होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। बुधवार को एसडीएम सदर की मौजूदगी में सभी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब लोगों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।
बृहस्पतिवार की शाम जब नगर पालिका की टीम ईओ रोहित सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर लेकर लेबर कॉलोनी और गिर्राज कॉलोनी के पास पहुंची, तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर रखे लोहे के काउंटर उखाड़ दिए। दुकानों के बाहर निकले टिन-शेड और तिरपालों को ढहा दिया। सड़क को घेरने के लिए दुकानदारों ने बाड़ भी लगा रखे थे। इस तरह का काफी सामान जब्त भी किया गया। इस दौरान दुकानदारों से नगर पालिका कर्मियों की नोकझोंक भी हुई।
Trending Videos
बता दें कि अलीगढ़ रोड पर जिला अस्पताल से लेकर नहर तक फुटपाथों पर लोगों ने अवैध रूप से टिन-तिरपाल डालकर फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट खोल लिए थे। इसके कारण पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं बचती थी और ग्राहकों के वाहन सड़क पर खड़े होने से दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। बुधवार को एसडीएम सदर की मौजूदगी में सभी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन जब लोगों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया, तो प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार की शाम जब नगर पालिका की टीम ईओ रोहित सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर लेकर लेबर कॉलोनी और गिर्राज कॉलोनी के पास पहुंची, तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर रखे लोहे के काउंटर उखाड़ दिए। दुकानों के बाहर निकले टिन-शेड और तिरपालों को ढहा दिया। सड़क को घेरने के लिए दुकानदारों ने बाड़ भी लगा रखे थे। इस तरह का काफी सामान जब्त भी किया गया। इस दौरान दुकानदारों से नगर पालिका कर्मियों की नोकझोंक भी हुई।
