तैयारी शुरू: हाथरस दीवानी का शिलान्यास कल, 3.22 अरब से अलीगढ़ पीडब्ल्यूडी करेगी निर्माण, 50 करोड़ जारी
नए छह मंजिला भवन में जिला जज सहित कुल 44 कोर्ट, एडीआर भवन, मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल सेंट्रल एसी आदि होंगे। खुली व कवर्ड पार्किंग में 848 कार व 680 दोपहिया की पार्किंग, सुरक्षा कक्ष, जनसुविधा कक्ष, सीसीटीवी कक्ष, बिजली कक्ष के सहित 29 लिफ्ट होंगी।
विस्तार
अलीगढ़ से अलग हुए हाथरस जनपद को 29 वर्ष बाद नया जिला न्यायालय भवन मिलने जा रहा है। इसके लिए शासन स्तर से 3.22 अरब रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इसका निर्माण अलीगढ़ लोक निर्माण विभाग (भवन) को सौंपा है। पहली किस्त के रूप में 50 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए हैं। हाथरस में मुरसान रोड पर जिला मुख्यालय के पास बन रहे 47 एकड़ भूमि पर एकीकृत न्यायालय भवन का शिलान्यास 17 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली से करेंगे।
बसपा शासन काल में तीन मई 1997 को अलीगढ़ की तहसील हाथरस को जिले का दर्जा दिया गया, जिसमें अलीगढ़ से सिकंदराराऊ व मथुरा से सादाबाद तहसील को शामिल किया गया। बाद में सासनी को तहसील का दर्जा दिया गया। उसके बाद से ही हाथरस जनपद का जिला न्यायालय किला दाऊजी मंदिर परिसर में टीले पर अस्थायी रूप से चल रहा है। बाद में शासन ने इसके लिए डीएम कार्यालय के बगल में भूमि चिह्नित कर दी। जिस पर अब 17 जनवरी से निर्माण शुरू होगा। इसकी निर्माण एजेंसी अलीगढ़ लोक निर्माण विभाग (भवन) होगी। इसके लिए कुल 3 अरब 22 करोड़ 31 लाख आठ हजार रुपये बजट स्वीकृत किया गया है। पहली किस्त 50 करोड़ रुपये जारी कर दी गई है।
हाथरस के एकीकृत न्यायालय भवन का शासन ने बजट स्वीकृत कर दिया है। वर्चुअल शिलान्यास शनिवार को चंदौली से सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई व सीएम करेंगे। हमारी एजेंसी को हाथरस न्यायालय के निर्माण का काम मिला है। शिलान्यास के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां हाथरस वर्तमान न्यायालय परिसर में वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का प्रसारण भी होगा।-एके राही, अधिशासी अभियंता लोनिवि, (भवन), अलीगढ़
चंदौली से होगा शिलान्यास
हाथरस सहित प्रदेश के छह एकीकृत जिला न्यायालयों का शिलान्यास होना है। इसके लिए मुख्य आयोजन चंदौली में रखा गया है। जहां खुद सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली आदि चंदौली के एकीकृत न्यायालय का शिलान्यास करेंगे। वहां से प्रदेश के हाथरस सहित पांच अन्य एकीकृत न्यायालयों का वर्चुअल शिलान्यास होगा।
इन जिलों के लिए शिलान्यास
चंदौली, महोबा, अमेठी, हाथरस, शामली, औरैया के एकीकृत न्यायालय भवनों का शिलान्यास
ये खास भी जानिये
- मुख्य भवन : छह मंजिला भवन में जिला जज सहित कुल 44 कोर्ट, एडीआर भवन, मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल सेंट्रल एसी आदि।
- आवास भवन : जिला जज आवास सहित तीन मंजिला भवन में टाइप-6 के चार आवास, नौ मंजिला भवन में टाइप-5 के 40 आवास।
- रिक्रियेशन भवन : दो मंजिला भवन में हॉल, मीटिंग हॉल, एमपी हॉल, योगा रूम, मेडिटेशन रूम, जिम, रसोई युक्त डायनिंग, सूईट रूम व बेडरूम।
- अधिवक्ता भवन : आठ मंजिला भवन में 10 बड़े हॉल, वरिष्ठ वकीलों के चैंबर, जूनियर के चैंबर, डाकघर, दुकान, हेल्थ सेंटर, कैंटीन, बार सभागार आदि।
- खुली व कवर्ड पार्किंग में 848 कार व 680 दोपहिया की पार्किंग, सुरक्षा कक्ष, जनसुविधा कक्ष, सीसीटीवी कक्ष, बिजली कक्ष के सहित 29 लिफ्ट।
