Raid: भोले बाबा डेयरी पर आयकर विभाग की टीम का छापा, मची अफरा-तफरी, अघोषित आय-टैक्स चोरी की जांच
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को डेयरी में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका थी। टीम द्वारा अघोषित आय और नकद लेन-देन के साथ ही वास्तविक बिक्री और सरकारी रिकॉर्ड में दिखाई गई आय के बीच भारी अंतर की पड़ताल की जा रही है।
विस्तार
अलीगढ़ के नादा पुल खैर रोड स्थित प्रसिद्ध भोले बाबा डेयरी पर 15 जनवरी सुबह आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। आगरा से आई आयकर विभाग की टीम करीब आठ गाड़ियों में सवार होकर सुबह सात बजे ही डेयरी परिसर पहुंच गई। इस औचक कार्रवाई से डेयरी प्रबंधन और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
आयकर अधिकारियों ने डेयरी पहुंचते ही सबसे पहले मुख्य गेट को बंद करवा दिया। सभी कर्मचारियों को परिसर से बाहर कर दिया। टीम ने पिछले पांच से छह वर्षों के बही-खातों, बैंक स्टेटमेंट्स और कंप्यूटर हार्ड ड्राइव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही गोदामों में मौजूद घी और मिल्क पाउडर के वास्तविक स्टॉक का सरकारी कागजों में दर्ज आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है। अधिकारियों ने डेयरी के एकाउंटेंट और मैनेजरों से अलग-अलग पूछताछ कर कच्चे और पक्के पर्चों के बारे में जानकारी जुटाई है।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को डेयरी में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की आशंका थी। टीम द्वारा अघोषित आय और नकद लेन-देन के साथ ही वास्तविक बिक्री और सरकारी रिकॉर्ड में दिखाई गई आय के बीच भारी अंतर की पड़ताल की जा रही है। कच्चे दूध की खरीद और घी, पनीर व दूध पाउडर जैसे उत्पादों की बिक्री में टैक्स बचाने के लिए फर्जी रसीदों के उपयोग की आशंका है। टैक्स देनदारी कम करने के लिए चारे, परिवहन और अन्य परिचालन खर्चों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने वाले फर्जी बिलों की भी गहनता से जांच की जा रही है। यह भी खंगाला जा रहा है कि डेयरी से होने वाली काली कमाई का निवेश कहीं बेनामी जमीन या अन्य अचल संपत्तियों में तो नहीं किया गया। विभाग की यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय रही। इस दौरान बाहरी संपर्क पूरी तरह काट दिया गया।
भोले बाबा डेयरी पर छापे से व्यापारियों में खलबली
अलीगढ़ जनपद में टैक्स चोरी और अघोषित संपत्ति के खिलाफ आयकर विभाग का सख्त अभियान जारी है। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नादा पुल खैर रोड स्थित भोले बाबा डेयरी के विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। हिक्स थर्मामीटर पर हुई कार्रवाई के एक सप्ताह के भीतर इस दूसरी बड़ी कार्रवाई से व्यापारियों में खलबली मच गई है।
बताया जा रहा है कि आयकर अधिकारियों की कई टीमें फर्म के कार्यालयों, फैक्टरियों और संचालकों के आवास पर दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को लंबे समय से टैक्स विसंगतियों और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतें मिल रहीं थीं। विभाग की टीमें डिजिटल ट्रांजेक्शन, स्टॉक रजिस्टर और निवेश से जुड़े कागजातों की बारीकी से जांच कर रहीं हैं। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई बाधा न आए। अलीगढ़ के व्यापारिक इतिहास में यह पहली बार देखा जा रहा है जब एक सप्ताह के भीतर दो बड़े औद्योगिक घरानों पर आयकर विभाग ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है।
