{"_id":"696913942b96ef59e70d7843","slug":"aligarh-exhibition-inaugurated-today-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh Numaish: नुमाइश का हुआ पूजन, आधी-अधूरी तैयारियों के बीच मंत्री लक्ष्मी नारायण आज करेंगे उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh Numaish: नुमाइश का हुआ पूजन, आधी-अधूरी तैयारियों के बीच मंत्री लक्ष्मी नारायण आज करेंगे उद्घाटन
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:50 AM IST
विज्ञापन
सार
अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन आज होने जा रहा है, लेकिन तैयारियां अब भी अधूरी हैं। 37 एकड़ में फैले परिसर में करीब पांच हजार दुकानदारों को स्टॉल लगाने हैं, लेकिन उद्घाटन की पूर्व संध्या तक अधिकांश स्टॉल खाली नजर आए।
नुमाइश के पूजन में डीएम संजीव रंजन व अन्य अधिकारी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) का 15 जनवरी को विधि-विधान के साथ शुभारंभ हो गया। दरबार हॉल स्थित प्राचीन मंदिर में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने अधिकारियों के साथ सर्व कल्याण मंत्र के बीच हवन-पूजन कर आयोजन की सफलता और शांति की कामना की।
Trending Videos
नुमाइश का औपचारिक और भव्य उद्घाटन 16 जनवरी को प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा किया जाएगा। प्रभारी मंत्री महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाएंगे। शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित करेंगे। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि अलीगढ़ नुमाइश केवल एक मेला नहीं, बल्कि स्थानीय हस्तशिल्प, उद्योग और कृषि को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आधी-अधूरी तैयारियों के बीच आज उद्घाटन
अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन आज होने जा रहा है, लेकिन तैयारियां अब भी अधूरी हैं। 37 एकड़ में फैले परिसर में करीब पांच हजार दुकानदारों को स्टॉल लगाने हैं, लेकिन उद्घाटन की पूर्व संध्या तक अधिकांश स्टॉल खाली नजर आए। उद्योग मंडप और कृषि कक्ष में रौनक गायब है, वहीं फव्वारा, गांधी प्रतिमा और कश्मीरी मार्केट भी पूरी तरह सज नहीं सके हैं।
सर्कस, मौत का कुआं और झूलों का संचालन भी अभी शुरू नहीं हो पाया है। अव्यवस्था का आलम यह है कि जीटी रोड पर बिना अनुमति वाले क्षेत्रों में भी फुटपाथ खोदकर दुकानें लगाई जा रही हैं। इन्हीं कमियों के बीच आज भव्य उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की जाएगी।
