Aligarh Stadium: स्पोर्ट्स स्टेडियम में रिंग नहीं.. अव्यवस्था पर पंच लगा रहे खिलाड़ी, जमीन पर कर रहे अभ्यास
स्टेडियम में अभ्यास कर रहे पीएसी निवासी रविकांत ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे हैं। रिंग खराब होने से अभ्यास में परेशानी होती है।
विस्तार
अलीगढ़ के अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग रिंग की हालत बेहद खराब है। रिंग जर्जर होने के कारण बॉक्सिंग खिलाड़ी जमीन पर अभ्यास करने को मजबूर हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि यदि रिंग की मरम्मत कर दी जाए तो उनका अभ्यास बेहतर हो सकता है। वे उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खुद को और अच्छी तरह तैयार कर सकेंगे।
स्टेडियम में अभ्यास कर रहे पीएसी निवासी रविकांत ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे हैं। रिंग खराब होने से अभ्यास में परेशानी होती है। रामबाग कॉलोनी निवासी प्रिंस चौधरी ने कहा कि जमीन पर अभ्यास करने से तकनीक सही से नहीं बन पाती। क्वार्सी निवासी तनु बघेल पिछले तीन वर्षों से अभ्यास कर रही हैं। वह ओपन नेशनल खेल चुकी हैं। वह बीए की छात्रा हैं। उन्होंने कहा कि सही रिंग मिलने से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।
बॉक्सिंग रिंग के निर्माण व मरम्मत कार्य का टेंडर कार्यदायी संस्था को दिया जा चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। - राम मिलन, क्रीड़ा अधिकारी
सुविधाओं की कमी से पीछे रह जा रहे खिलाड़ी
एटा चुंगी निवासी भारती शर्मा पिछले 10 वर्षों से बॉक्सिंग खेल रही हैं। वह राज्य स्तरीय बॉक्सिंग में दो स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बुनियादी सुविधाओं की कमी से प्रतिभाशाली खिलाड़ी पीछे रह जाते हैं। खिलाड़ियों ने संबंधित विभाग और खेल प्रशासन से मांग की है कि बॉक्सिंग रिंग की जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि वे सुरक्षित और बेहतर माहौल में अभ्यास कर सकें।
