{"_id":"6969541c93f646703c0167e0","slug":"cow-protection-group-members-seize-a-loader-vehicle-loaded-with-meat-aligarh-news-c-111-1-sali1004-101409-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: 700 किलो से अधिक मीट से भरा लोडर वाहन पकड़ा, भेजा जाएगा जांच को, वाहन-चालक दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: 700 किलो से अधिक मीट से भरा लोडर वाहन पकड़ा, भेजा जाएगा जांच को, वाहन-चालक दबोचा
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: अलीगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 02:24 AM IST
विज्ञापन
सार
गभाना टोल के पास वाहन को रोक लिया। वाहन में अलग-अलग बॉक्स में बर्फ के सहारे मीट के पैकेट रखे हुए थे। सभी कार्यकर्ता वाहन व चालक को लेकर चंडौस कोतवाली पहुंच गए।
हंगामा करते गोरक्षा दल के सदस्य
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
गोरक्षा दल के सदस्यों ने 15 जनवरी की देर रात में एक लोडर वाहन से मीट से भरे पैकेट पकड़े हैं। इनका वजन सात सौ किलो से अधिक बताया जा रहा है। मीट को जांच के लिए भेजा जाएगा।
Trending Videos
रात करीब दस बजे गोरक्षा दल के सदस्यों को संरक्षित पशु का मीट ले जाने की सूचना मिली। दल के जिलाध्यक्ष प्रिंस चौहान अपने साथ दुश्यंत, राजीव, अनुराग, राहुल, सागर, रोहित ठाकुर, मनीष सहित करीब बीस साथियों के साथ कस्बे से अलीगढ़ की ओर जा रहे बंद बॉडी के लोडर के पीछे लग गए। गभाना टोल के पास वाहन को रोक लिया। वाहन में अलग-अलग बॉक्स में बर्फ के सहारे मीट के पैकेट रखे हुए थे। सभी कार्यकर्ता वाहन व चालक को लेकर चंडौस कोतवाली पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चालक-परिचालक बरेली के निवासी बताए जा रहे हैं। चालक ने पुलिस को बताया है कि वह इन मीट के टुकड़ों को मछलियों को खिलाने के बरेली लेकर जा रहे थे। देर रात तक कोतवाली के बाहर गोरक्षा दल के सदस्य चालक-परिचालक पर कार्रवाई की मांग करते रहे। आरोप था कि मीट संरक्षित पशु का है। मामले में सीओ चंडौस धनंजय सिंह ने बताया है कि मीट पन्नियों में भरा हुआ है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ कहना संभव है।
