{"_id":"6969db5b085e6de5f807caa9","slug":"report-of-assault-and-molestation-of-a-woman-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: प्रधान सहित नौ पर महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: प्रधान सहित नौ पर महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
बच्चों ने हुड़दंग मचाते हुए कंडे फोड़ दिए। जिस पर महिला बच्चों को फटकार दिया। आरोप है कि इसी पर महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की। पुलिस ने मामले में नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुरसान कोतवाली
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के एक गांव में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने एक प्रधान सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी की गई।
Trending Videos
पीड़ित महिला का कहना है कि 13 जनवरी की सुबह नौ बजे दिनेश, रूपेंद्र के बच्चों ने हुड़दंग मचाते हुए उनके कंडों को फोड़ दिया। इसे लेकर उन्होंने बच्चों को फटकार दिया था। इसी से नाराज होकर थोड़ी देर बाद दिनेश, अभी कुमार, नरेन्द्र, धीरेन्द्र, राजन सिंह, अमित, सुमित लाठी डंडा लेकर घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे पक्ष ने सात लोगों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ सभी ने अश्लील हरकतें की हैं। बचाने आई जेठानी व अन्य लोगों को भी आरोपियों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
