{"_id":"6969e5ad1545e785820741b7","slug":"widening-of-sasni-nanau-road-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: मार्च तक पूरा होगा सासनी-नानऊ मार्ग का चौड़ीकरण, 18.96 करोड़ से बन रही 12 किमी लंबी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: मार्च तक पूरा होगा सासनी-नानऊ मार्ग का चौड़ीकरण, 18.96 करोड़ से बन रही 12 किमी लंबी सड़क
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 16 Jan 2026 12:46 PM IST
विज्ञापन
सार
मार्ग का चौड़ीकरण पूरा होने के बाद सासनी, नानऊ सहित आसपास के गांवों और कस्बों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलने के साथ-साथ लोगों की आवाजाही भी सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगी।
सासनी-नानऊ सड़क का निरीक्षण करते सांसद अनूप प्रधान। संवाद
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के सासनी-नानऊ मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। लगभग 18.96 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस मार्ग का निर्माण कार्य पिछले एक वर्ष से जारी है। कुल 12 किलोमीटर लंबी सड़क में अब तक 11.760 किलोमीटर का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि शेष हिस्से पर तेजी से काम चल रहा है।
Trending Videos
निर्माण कार्य की प्रगति को देखते हुए शासन द्वारा कार्य समाप्ति की नई तिथि जारी कर दी गई है। मार्ग का चौड़ीकरण पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी, साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। सासनी-नानऊ मार्ग क्षेत्र का एक प्रमुख संपर्क मार्ग है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। सड़क के चौड़ीकरण से जहां यातायात सुगम होगा, वहीं भारी वाहनों के आवागमन में भी सुविधा मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि मार्ग का चौड़ीकरण पूरा होने के बाद सासनी, नानऊ सहित आसपास के गांवों और कस्बों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलने के साथ-साथ लोगों की आवाजाही भी सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगी।
