{"_id":"691750680c6cea4056099e54","slug":"canter-full-of-fruits-overturned-after-going-out-of-control-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Accident: अनियंत्रित होकर फलों से भरा कैंटर पलटा, चालक-क्लीनर जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Accident: अनियंत्रित होकर फलों से भरा कैंटर पलटा, चालक-क्लीनर जख्मी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 14 Nov 2025 09:23 PM IST
सार
कैंटर दिल्ली से लखनऊ जा रहा था। अचानक चालक को नींद का झोंका आने के कारण कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गया।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ हाईवे पर एटा रोड पर स्थित गांव गढ़िया इकबालपुर के समीप 13 नवंबर की देर रात फल से भरा कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कैंटर के चालक और क्लीनर को मामूली चोटें आईं हैं।
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना रात करीब दो बजे हुई। कैंटर दिल्ली से लखनऊ जा रहा था। अचानक चालक को नींद का झोंका आने के कारण कैंटर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे एक गड्ढे में जाकर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और इस दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ। कोतवाली पुलिस और एनएचएआई के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंच गए और क्रेन की सहायता से पलटे हुए कैंटर को सीधा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली निरीक्षक शिवकुमार शर्मा का कहना है कि ट्रक में रखे फलों के कार्टन को व्यवस्थित कर यातायात को सामान्य रूप से बहाल करा दिया गया। बता दें दो दिन पहले इसी हाईवे पर एक बस भी पलटी थी, जिसमें चालक की मौत हो गई थी। एक दिन पहले रतनपुर रोड हाईवे पर भी एक एलपीजी गैस सिलिंडरों से भरा ट्रक चालक को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिससे इसमें लदे सिलिंडर सड़क पर बिखर गए थे और बड़ा हादसा होने से बच गया था।