{"_id":"69479466834a09c26f097acb","slug":"cheating-in-the-name-of-providing-job-at-the-airport-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 13.9 लाख, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, मुकदमा दर्ज, छानबीन शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 13.9 लाख, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र, मुकदमा दर्ज, छानबीन शुरू
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:02 PM IST
सार
योगेंद्र सिंह दिल्ली में मजदूरी करते थे। वहां काम के दौरान अजय यादव से उनकी मुलाकात हुई। इस बीच योगेंद्र ठीक नौकरी ढूंढ़ रहा था। अजय ने अपनी जान-पहचान का हवाला देकर जयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने की बात कही। उसने एक लाख रुपये मोबाइल से अजय के खाते में ट्रांसफर किए और चार लाख रुपये नकद ठग लिए।
विज्ञापन
कोतवाली हाथरस गेट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवक से शातिर ने 13 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। फर्जी नियुक्ति पत्र और एंट्री पास भी थमा दिया। जब पीड़ित युवक एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे ठगे जाने की जानकारी हुई।
Trending Videos
सादाबाद के गांव कूपा कलां निवासी योगेंद्र सिंह (24) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह दो साल पहले दिल्ली में मजदूरी करते थे। वहां काम के दौरान अजय यादव निवासी महेंद्रगढ़ (हरियाणा) से उनकी मुलाकात हुई। अजय से उनकी अच्छी जान-पहचान हो गई। इस बीच योगेंद्र ठीक नौकरी ढूंढ़ रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
योगेंद्र ने बताया कि अजय ने अपनी जान-पहचान का हवाला देकर जयपुर एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने की बात कही। उसने कहा कि नौकरी के लिए रुपये देने होंगे। पहले 30 नवंबर 2023 को एक लाख रुपये मोबाइल से अजय के खाते में ट्रांसफर किए और चार लाख रुपये नकद दिए। आरोप है कि अजय नौकरी में किसी न किसी बहाने रुपये लेता रहा।
योगेंद्र ने बताया कि वह नियुक्ति पत्र लेकर 20 अक्तूबर 2024 को एयरपोर्ट पर पहुंच गए। यहां उन्हें एयरपोर्ट में घुसने ही नहीं दिया। जोर-जबरदस्ती करने पर वहां नियुक्ति पत्र की जांच की गई तो पता चला कि वह जाली है और उन्हें ठगा गया है। योगेंद्र ने आरोपी अजय से बात की। शुरुआत में उसने रुपये वापस करने का आश्वासन दे दिया। महीनों तक वह रुपये मांगता रहा, लेकिन नहीं दिए।
यमुना नदी में फेंकने की धमकी दी
योगेंद्र का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी तो आरोपी अजय ने छह जुलाई 2025 को उन्हें अलीगढ़ रोड पर रुहेरी हाईवे के निकट बुलाया था। यहां गाड़ी में बैठाकर उनको पीटा और जान से मारकर यमुना नदी में फेंकने की धमकी दी। उसके साथ चार और लोग थे। सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
