{"_id":"690f683a749329342403b899","slug":"complaint-against-asha-anm-in-mursan-police-station-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: पहले सीएचसी, फिर ले गईं पीएचसी, पैदा हुआ मरा बच्चा, आशा-एएनएम के खिलाफ थाने में शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: पहले सीएचसी, फिर ले गईं पीएचसी, पैदा हुआ मरा बच्चा, आशा-एएनएम के खिलाफ थाने में शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 08 Nov 2025 09:27 PM IST
सार
आशा ने एंबुलेंस को बुला लिया और अंजू को प्रसव के लिए मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, लेकिन सीएचसी पर उसे एंबुलेंस से नहीं उतारा गया और उसी एंबुलेंस को मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करील ले गए। वहां प्रसव से पहले ही पेट में उसके बच्चे की मौत हो गई।
विज्ञापन
मरा हुआ बच्चा
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव अहरई निवासी एक महिला के ससुर ने आरोप लगाया है कि प्रसव के दौरान एएनएम और आशा कार्यकर्ता की लापरवाही से उनकी पुत्रवधू के मृत बच्चा पैदा हुआ। उन्होंने कोतवाली में इसकी शिकायत की है।
Trending Videos
गांव निवासी खजान सिंह का कहना है कि उनके पुत्र हरदौल की पत्नी अंजू गर्भवती थी। उसे चार नवंबर की दोपहर को प्रसव पीड़ा हुई थी। जब परिजनों ने यह बात गांव की आशा महेंद्री को बताई तो उसने एंबुलेंस को बुला लिया और अंजू को प्रसव के लिए मुरसान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, लेकिन सीएचसी पर उसे एंबुलेंस से नहीं उतारा गया और उसी एंबुलेंस को मुरसान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करील ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहां एक आशा कार्यकर्ता व एएनएम ने प्रसव करने के लिए उनसे जबर्दस्ती की, जिससे जिससे प्रसव से पहले ही पेट में उसके बच्चे की मौत हो गई। खजान सिंह ने अपने नाती की मौत के लिए एएनएम व आशा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी सीएमओ डॉ. राजीव राय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जाएगी।