{"_id":"68e3b69ea691c151c20583ae","slug":"crpf-jawan-cremated-with-military-honours-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: सीआरपीएफ जवान का ड्यूटी पर निधन, सैनिक सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: सीआरपीएफ जवान का ड्यूटी पर निधन, सैनिक सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 06 Oct 2025 06:01 PM IST
सार
सुबह पूजा करने के बाद सत्यवीर अपनी बटालियन के साथ कहीं जा रहे थे। वह साथियों के साथ लाइन में खड़े थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
मृतक सीआरपीएफ जवान सत्यवीर सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव फरसौटी निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान सत्यवीर सिंह (52) का रविवार की सुबह निधन हो गया। 6 अक्तूबर की सुबह उनका शव गांव पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Trending Videos
जिला पंचायत सदस्य राजा गरुणध्वज सिंह सहित कई नेता और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। गांव के निकट ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। साथ आए सीआरपीएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। परिजनों का कहना है कि वर्तमान में सत्यवीर सिंह की तैनाती मध्य प्रदेश के शिवपुरी में थी। उनकी पत्नी राजबाला गांव फरसौटी में रहती हैं और बेटा विपिन दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यवीर की बेटी की शादी हो चुकी है। साथ आए जवानों ने बताया कि 5 अक्तूबर की सुबह पूजा करने के बाद सत्यवीर अपनी बटालियन के साथ कहीं जा रहे थे। वह साथियों के साथ लाइन में खड़े थे। इस दौरान अचानक उनके सीने में दर्द हुआ और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। सत्यवीर चार भाई थे। वह दूसरे नंबर के थे। सबसे बड़े सुखराम और चौथे नंबर के बबलू हैं। तीसरे नंबर के भाई देवेंद्र की गंभीर बीमारी के कारण करीब तीन साल पहले मौत हो चुकी है।