{"_id":"692228f0f009ff95070d4bc5","slug":"demand-to-start-mba-ma-sociology-economics-and-education-courses-in-ignou-centre-hathras-news-c-56-1-hts1003-140675-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: इग्नू के केंद्र में एमबीए, एमए समाजशास्त्र, अर्थ व शिक्षाशास्त्र के कोर्स शुरू करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: इग्नू के केंद्र में एमबीए, एमए समाजशास्त्र, अर्थ व शिक्षाशास्त्र के कोर्स शुरू करने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के पीसी बागला महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्ति विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र है, लेकिन यहां कोर्स की संख्या काफी कम है। बृहस्पतिवार को काॅलेेज प्रांगण में आयोजित हुई इग्नू की बैठक में एमबीए, एमए समाजशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र और एम शिक्षाशास्त्र के कोर्स की संबद्धता देने की मांग उठी। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. अजयवर्द्धन आचार्य ने नए कोर्स के लिए किये गए आवेदनों पर जल्द विचार किए जाने की बात कही।
बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डाॅ. महावीर सिंह छौंकर ने की। बैठक में इग्नू के समन्वयक प्रो. कृष्णानंद त्रिपाठी ने बताया कि बागला डिग्री कालेज में 15 विषयों में पीजी कोर्स संचालित हैं, लेकिन इग्नू द्वारा केवल हिंदी व अंग्रेजी विषयों में तथा एमकॉम में पीजी लेवल पर कोर्स संचालित है। शेष विषयों में भी यदि अध्ययन केंद्र को पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है तो विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना संभव हो सकता है। प्रो. त्रिपाठी ने क्षेत्रीय निदेशक इग्नू से अनुरोध किया कि अध्ययन केंद्र द्वारा एमबीए, एमए समाजशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र तथा एमए शिक्षाशास्त्र विषयों की संबद्धता हेतु आवेदन किया गया है। उक्त विषयों के परामर्शदाताओं को भी ऑनलाइन अनुमोदित करा रखा है, जिसकी मान्यता छात्रहित में किया जाना आवश्यक है।
क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि इग्नू से 40 लाख विद्यार्थी जुड़े हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इग्नू में कई स्व-रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिनको करने के बाद विद्यार्थी स्व-रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू प्लेसमेंट सेल की भी स्थापना करने जा रहा है, जिसके द्वारा विद्यार्थियों को कंपनियों में रोजगार दिलाया जाएगा। नवीन शिक्षा नीति के अनुसार एक साथ दो कोर्स भी किये जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि कुछ दिनों में इन कोर्स की भी स्वीकृति मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित ही हाथरस के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे। बैठक में राजीव अग्रवाल, कुलप्रकाश शर्मा, यतीश कुमार नगायच, केके शर्मा, बृजकिशोर, हेमंत गौतम आदि उपस्थित रहे।-- -- -- -- --
Trending Videos
बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डाॅ. महावीर सिंह छौंकर ने की। बैठक में इग्नू के समन्वयक प्रो. कृष्णानंद त्रिपाठी ने बताया कि बागला डिग्री कालेज में 15 विषयों में पीजी कोर्स संचालित हैं, लेकिन इग्नू द्वारा केवल हिंदी व अंग्रेजी विषयों में तथा एमकॉम में पीजी लेवल पर कोर्स संचालित है। शेष विषयों में भी यदि अध्ययन केंद्र को पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है तो विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना संभव हो सकता है। प्रो. त्रिपाठी ने क्षेत्रीय निदेशक इग्नू से अनुरोध किया कि अध्ययन केंद्र द्वारा एमबीए, एमए समाजशास्त्र, एमए अर्थशास्त्र तथा एमए शिक्षाशास्त्र विषयों की संबद्धता हेतु आवेदन किया गया है। उक्त विषयों के परामर्शदाताओं को भी ऑनलाइन अनुमोदित करा रखा है, जिसकी मान्यता छात्रहित में किया जाना आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि इग्नू से 40 लाख विद्यार्थी जुड़े हैं। यह विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। इग्नू में कई स्व-रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिनको करने के बाद विद्यार्थी स्व-रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू प्लेसमेंट सेल की भी स्थापना करने जा रहा है, जिसके द्वारा विद्यार्थियों को कंपनियों में रोजगार दिलाया जाएगा। नवीन शिक्षा नीति के अनुसार एक साथ दो कोर्स भी किये जा सकते हैं।
माना जा रहा है कि कुछ दिनों में इन कोर्स की भी स्वीकृति मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित ही हाथरस के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे। बैठक में राजीव अग्रवाल, कुलप्रकाश शर्मा, यतीश कुमार नगायच, केके शर्मा, बृजकिशोर, हेमंत गौतम आदि उपस्थित रहे।