{"_id":"6969530eaefb6927a309b5e3","slug":"dense-fog-vehicles-kept-crawling-public-life-affected-hathras-news-c-56-1-hts1003-143228-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"घना कोहरा : रेंगते रहे वाहन, जनजीवन प्रभावित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घना कोहरा : रेंगते रहे वाहन, जनजीवन प्रभावित
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में तीन दिन बाद बृहस्पतिवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। तीन दिनों से निकल रही धूप नहीं दिखी। सुबह से ही घना कोहरा छा गया। पूरा जिला कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए।
अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम पांच डिग्री दर्ज हुआ। जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा।
घने कोहरे का सबसे अधिक असर राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के साथ-साथ प्रमुख संपर्क मार्गों पर रहा। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गई, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही। सावधानी बरतते हुए अधिकांश वाहन चालकों ने गति कम रखी।
कोहरे के कारण सुबह की दिनचर्या प्रभावित रही। कामकाजी लोग, व्यापारी और निजी दफ्तर जाने वाले कर्मचारी देर से घरों से निकले। वहीं ट्रेन और बस यात्रियों को भी समय पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार को अवकाश होने के चलते स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
कृषि विभाग के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. बलवीर सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और नमी बढ़ने के कारण कोहरे घना हुआ है। आने वाले दिनों में भी सुबह और देर रात को कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने, गति नियंत्रित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
-- -- -- --
न्यूनतम तापमान कम होने से बढ़ी है सर्दी
हाथरस। जिले में बीते सात दिनों से न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे रातें बेहद सर्द हो गईं हैं। बृहस्पतिवार को हुए कोहरे ने इस सर्दी को और बढ़ा दिया है।
बाक्स
तारीख
न्यूनतम
अधिकतम
14 जनवरी
04 डिग्री
21 डिग्री
13 जनवरी
05 डिग्री
21 डिग्री
12 जनवरी
04 डिग्री
18 डिग्री
11 जनवरी
04 डिग्री
18 डिग्री
10 जनवरी 06 डिग्री
20 डिग्री
09 जनवरी 06 डिग्री
17 डिग्री
08 जनवरी 05 डिग्री
14 डिग्री
07 जनवरी
05 डिग्री
14 डिग्री
Trending Videos
अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम पांच डिग्री दर्ज हुआ। जिससे आम जनजीवन प्रभावित रहा।
घने कोहरे का सबसे अधिक असर राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के साथ-साथ प्रमुख संपर्क मार्गों पर रहा। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। कई स्थानों पर दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गई, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रही। सावधानी बरतते हुए अधिकांश वाहन चालकों ने गति कम रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहरे के कारण सुबह की दिनचर्या प्रभावित रही। कामकाजी लोग, व्यापारी और निजी दफ्तर जाने वाले कर्मचारी देर से घरों से निकले। वहीं ट्रेन और बस यात्रियों को भी समय पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार को अवकाश होने के चलते स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
कृषि विभाग के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. बलवीर सिंह के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और नमी बढ़ने के कारण कोहरे घना हुआ है। आने वाले दिनों में भी सुबह और देर रात को कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसको देखते हुए प्रशासन और यातायात विभाग ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने, गति नियंत्रित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
न्यूनतम तापमान कम होने से बढ़ी है सर्दी
हाथरस। जिले में बीते सात दिनों से न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे रातें बेहद सर्द हो गईं हैं। बृहस्पतिवार को हुए कोहरे ने इस सर्दी को और बढ़ा दिया है।
बाक्स
तारीख
न्यूनतम
अधिकतम
14 जनवरी
04 डिग्री
21 डिग्री
13 जनवरी
05 डिग्री
21 डिग्री
12 जनवरी
04 डिग्री
18 डिग्री
11 जनवरी
04 डिग्री
18 डिग्री
10 जनवरी 06 डिग्री
20 डिग्री
09 जनवरी 06 डिग्री
17 डिग्री
08 जनवरी 05 डिग्री
14 डिग्री
07 जनवरी
05 डिग्री
14 डिग्री
