{"_id":"680f6f7ff1818d2048085b7d","slug":"driver-dies-in-bus-and-truck-collision-2025-04-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी रोडवेज, बस चालक की मौत, परिवार में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी रोडवेज, बस चालक की मौत, परिवार में छाया मातम
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 28 Apr 2025 05:37 PM IST
सार
जगवीर सिंह आगरा से बनारस जा रही रोडवेज बस को चला रहे थे । रात डेढ़ बजे के करीब बस कानपुर देहात स्थित रनिया थाना क्षेत्र के मंटोरा पुल के ऊपर आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। बस का अगला हिस्सा एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
मृतक बस चालक जगवीर सिंह
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस में सहपऊ क्षेत्र के गांव रुदायल निवासी 50 वर्षीय रोडवेज चालक जगवीर सिंह पुत्र चन्दन सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
Trending Videos
जगवीर सिंह 27 अप्रैल रात आगरा से बनारस जा रही रोडवेज बस को चला रहे थे । रात डेढ़ बजे के करीब ताज डिपो आगरा की बस कानपुर देहात स्थित रनिया थाना क्षेत्र के मंटोरा पुल के ऊपर आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। बस का अगला हिस्सा एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में बस चालक जगवीर सिंह निवासी रुदायल, बस केबिन में सवार सहयोगी चालक 52 वर्षीय भूपेंद्र सिंह निवासी बिंदु कटरा टुकपुरा आगरा, 30 वर्षीय परिचालक अनिल कुमार निवासी डीग राजस्थान समेत 23 लोग घायल हो गए। जगवीर सिंह को कानपुर के मेडीकल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
जगवीर सिंह 27 अप्रैल शाम को आगरा गए थे और हर रोज घर से ही आगरा रोडवेज बस चलाकर वापस घर आ जाते थे। 27 अप्रैल शाम को वह घर एक दिन बाद आने की कहकर गए थे, पर लौट कर नहीं आ सके। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा विवाहित पुत्री एवं दो पुत्रों को रोते-बिलखते छोड़ गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन रात में ही कानपुर चले गए। हादसे में मौत से गांव में मातम छा गया। सभी को उनके शव के आने का इंतजार है।