{"_id":"6772e2aec08cda4689044577","slug":"electricity-stopped-for-10-hours-people-faced-problems-hathras-news-c-64-1-sali1007-101242-2024-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: 10 घंटे ठप रही बिजली, लोगों ने झेलीं परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: 10 घंटे ठप रही बिजली, लोगों ने झेलीं परेशानी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Updated Mon, 30 Dec 2024 11:44 PM IST
सार
अवर अभियंता जितेंद्र कुमार का कहना है कि केबल बदलने के कारण शाम पांच बजे तक बिजली बंद रखी गई। इसके बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।
विज्ञापन
बिजली गुल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कस्बा में 30 दिसंबर को विकास खंड कार्यालय मार्ग पर केबल बदलने का कार्य कराया गया। इस कारण इससे जुड़े इलाकों की बिजली सुबह सात से शाम पांच बजे तक बंद रही। 10 घंटे बिना बिजली के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ी।
Trending Videos
सुबह सात बजे इस कार्य की शुरुआत की गई। इस इलाके के 500 उपभोक्ताओं की बिजली ठप हो गई। सुबह-सुबह बिजली न होने से लोगों के सामने पानी का संकट खड़ा हो गया। इसका असर घरेलू कार्याें पर भी पड़ा। शाम पांच बजे तक यह कार्य किया गया। इसके बाद आपूर्ति बहाल की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से कस्बा सहित आसपास के इलाकों में पुरानी केबल बदलने का कार्य कराया जा रहा है। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार का कहना है कि केबल बदलने के कारण शाम पांच बजे तक बिजली बंद रखी गई। इसके बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई।