{"_id":"69248416332c8fb59201495f","slug":"fight-in-wedding-hall-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: शादी के पंडाल में बवाल, मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, कुर्सियां फिंकीं, चार के चोट, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: शादी के पंडाल में बवाल, मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, कुर्सियां फिंकीं, चार के चोट, वीडियो वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 09:43 PM IST
सार
शराब के नशे में दो पक्षों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे उठा लिए और एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दीं।
विज्ञापन
शादी(सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के गांव अजीतपुर में 23 नवंबर रात शादी के पंडाल में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और कुर्सियां फिंकीं। झगड़े में चार युवकों को चोट आई। पुरानी रंजिश में गांव के ही लोगों में विवाद हुआ था। पुलिस के पहुंचने पर मामला रफा-दफा हुआ।
Trending Videos
हाथरस जंक्शन के गांव अजीतपुर निवासी उदयवीर पुलिस चौकीदार हैं। 23 नवंबर को उनकी बेटी की शादी थी। मथुरा के गांव शेरगढ़ से बरात आई थी। बरात आने से पहले गांव के ही युवकों में शादी के पंडाल में विवाद हो गया। बताते हैं कि युवक शराब के नशे में थे। इनमें पहले भी विवाद हो चुका था। शराब के नशे में इनमें कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट पर उतारू हो गए। दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे उठा लिए और एक-दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकनी शुरू कर दीं। पंडाल में अफरा-तफरी मच गई। गांव के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस को आता देख झगड़ा कर रहे युवक वहां से भाग गए। मारपीट में रवि कुमार व एक अन्य युवक के सिर में चोट आई। परिजन दोनों को सीधे आगरा ले गए। इनके अलावा दो अन्य युवकों के हल्की चोट आई। एसएचओ ललित शर्मा ने कहा कि प्रकरण में शिकायत नहीं मिली है और न ही कोई घायल आया। झगड़ा करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है।