{"_id":"694824adb27d78038e098dfa","slug":"fire-broke-out-in-a-readymade-shop-due-to-battery-explosion-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: रेडीमेड की दुकान में बैटरी फटने से लगी आग, लाखों का नुकसान, दहशत में व्यापारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: रेडीमेड की दुकान में बैटरी फटने से लगी आग, लाखों का नुकसान, दहशत में व्यापारी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:17 PM IST
सार
तेज लपटों के कारण इमारत का प्लास्टर गिरने लगा। लोहे की रेलिंग भी टेढ़ी पड़ गईं। सासनी पुलिस के अलावा एसडीएम सासनी नीरज शर्मा मौके पर पहुंच गए। देर रात तक दमकल के वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे।
विज्ञापन
कमला बाजार में मोहन रेडीमेड में लगी भीषण आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सासनी के कमला बाजार स्थित बंगाली महल कांप्लेक्स में रेडीमेड की दुकान में आग लग गई। प्रथम तल पर स्थित दुकान में बैटरी फटने से आग लगते ही अफरातफरी मच गई। दमकल के कई वाहन देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे। इस घटना में व्यापारी का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
Trending Videos
बंगाली महल कांप्लेक्स सासनी के रहने वाले हरिओम वर्मा का है। चार मंजिला इस इमारत में हरिओम सबसे ऊपर रहते हैं तथा बाकी तल किराये पर दुकानदारों को उठा रखे हैं। इनमें से प्रथम तल पर मोहल्ला छिपैटी के रहने वाले मोहन वार्ष्णेय का मोहन रेडीमेड के नाम से शोरूम है। रविवार को ठंड के कारण शाम साढ़े छह बजे मोहन दुकान बंद कर घर चले गए थे। शाम लगभग 7:15 बजे हरिओम वर्मा के नाती ने प्रथम तल से धुआं उठता देखा तो शोर मचाया। इसके बाद घर के लोग आनन-फानन इमारत की पिछली सीढ़ियों से नीचे उतर कर आए और पड़ोसियों को खबर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर मोहन भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक पूरा शोरूम आग की चपेट में आ गया था। आग इतनी जबरदस्त थी कि पहली मंजिल पर जाना मुमकिन नहीं था। दमकल व पुलिस को सूचना दी गई। सासनी की दमकल ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसके बाद हाथरस से दो दमकल भेजी गईं। इधर अलीगढ़ से भी दमकल मंगाई गई। एक-एक कर दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
इधर घटना की जानकारी पर आस-पास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए। आग की लपटें देख वे दहशत में थे कि कहीं उनके प्रतिष्ठान चपेट में न आ जाएं। तेज लपटों के कारण इमारत का प्लास्टर गिरने लगा। लोहे की रेलिंग भी टेढ़ी पड़ गईं। सासनी पुलिस के अलावा एसडीएम सासनी नीरज शर्मा मौके पर पहुंच गए। देर रात तक दमकल के वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। एएसपी रामानंद कुशवाह ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
