{"_id":"6947ef5821c73fadc20ba30f","slug":"teachers-league-in-hathras-from-december-23-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Teachers League: हाथरस में टीचर्स लीग 23 दिसंबर से, आठ टीमें मैदान में, तैयारियां पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Teachers League: हाथरस में टीचर्स लीग 23 दिसंबर से, आठ टीमें मैदान में, तैयारियां पूरी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 21 Dec 2025 06:30 PM IST
सार
प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा। पहला मुकाबला सुबह 9 बजे मुरसान बनाम सहपऊ के बीच खेला जाएगा।
विज्ञापन
टीचर्स क्रिकेट लीग की तैयारियों को लेकर एमएलडीवी इंटर कॉलेज में बैठक करते पदाधिकारी
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस के परिषदीय शिक्षकों की क्रिकेट प्रतियोगिता टीचर्स लीग (संस्करण-5) का शुभारंभ 23 दिसंबर से किया जाएगा। 21 दिसंबर को एमएलडीवी इंटर कॉलेज में इस लीग की बैठक आयोजित हुई। इस वर्ष जनपद के सभी विकास खंडों से कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। सभी टीमें निर्धारित वेशभूषा में मैदान पर उतरेंगी।
Trending Videos
टीचर्स लीग का पांचवां संस्करण पूर्व शिक्षाविद स्व.आलोक गुप्ता की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे डीआरबी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा। उद्घाटन समारोह में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित स्वतंत्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति रहेगी। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और खेल भावना के साथ मैच खेले जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सुबह 9 बजे मुरसान बनाम सहपऊ के बीच खेला जाएगा। बैठक में आयोजन समिति के सदस्य राघवेंद्र गुप्ता, प्रवीण उपाध्याय, गौरव पचौरी, अमित शर्मा, जितेंद्र कौशल, अश्विनी, सचिन शर्मा सहित विभिन्न टीमों के कप्तान नरेश मीना, गजेंद्र सिंह, नितिन, आशीष पचौरी, विपिन और कृष्णकांत उपस्थित रहे।
