{"_id":"6921df8a3f729e900d06d856","slug":"firing-on-a-man-returning-from-a-family-function-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathra News: पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे व्यक्ति पर फायरिंग, बाल-बाल बचा, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathra News: पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे व्यक्ति पर फायरिंग, बाल-बाल बचा, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 09:36 PM IST
सार
आरोप है कि नामजदों ने तमंचे से उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, लेकिन गोली नजदीक से निकलते हुए मिस हो गई। इसके तुरंत बाद दूसरे आरोपी ने पिस्टल से सीधा दूसरा फायर कर दिया।
विज्ञापन
युवक पर चलाई गोली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव गिलौदपुर में 21 नवंबर देर शाम एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान एक व्यक्ति पर नामजदों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गुठलीपुर करील निवासी निरंजन सिंह ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि कार्यक्रम से लौटते समय उस पर जानलेवा हमला किया गया।
Trending Videos
पीड़ित के अनुसार घटना करीब 4:30 बजे उस समय हुई, जब वह कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। आरोप है कि वहां पर मौजूद चार नामजद रास्ते में खड़े थे। आरोप है कि नामजदों ने तमंचे से उस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, लेकिन गोली नजदीक से निकलते हुए मिस हो गई। इसके तुरंत बाद दूसरे आरोपी ने पिस्टल से सीधा दूसरा फायर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने बताया कि पहली गोली की आवाज सुनकर वह नीचे गिरने की स्थिति में था, इसी वजह से दूसरी गोली सीने में लगने से बच गई। लगातार फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के कई लोग मौके पर दौड़ पड़े, जिन्हें देखकर आरोपी भाग खड़े हुए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित का दावा है कि पुलिस के पहुंचने के बाद भी आरोपी हथियारों के साथ दोबारा एकत्रित हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध होने की बात कही गई है। पीड़ित निरंजन सिंह ने अन्य ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि हवाई फायरिंग की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।