हाथरस : अब बिना वर्दी के ड्यूटी से लौटाए जा रहे चालक-परिचालक
सार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हाथरसपरिवहन निगम स्तर से रोडवेज बसों के चालक-परिचालकों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य कर दिया गया, लेकिन चालक-परिचालक इस नियम का पालन नहीं कर रहे। बिना वर्दी के ड्यूटी पर आ रहे चालक-परिचालकों को लौटाया जा रहा है। इसके बाद भी हाथरस डिपो में कई चालक-परिचालक वर्दी पहनने में झिझक रहे हैं।
विज्ञापन