{"_id":"6923fb51028b5bb66d0fd5b2","slug":"hathras-nagar-palika-accused-of-withholding-bail-amount-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: नगर पालिका पर जमानत राशि रोकने का आरोप, आईजीआरएस पोर्टल और डीएम से की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: नगर पालिका पर जमानत राशि रोकने का आरोप, आईजीआरएस पोर्टल और डीएम से की शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 12:00 PM IST
सार
आगरा की फर्म जय माता दी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अमल गुप्ता ने डीएम से लिखित शिकायत कर टेंडर की 25.35 लाख रुपये की जमानत राशि अवमुक्त नहीं करने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
हाथरस नगर पालिका
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
टेंडर की जमानत राशि अवमुक्त न किए जाने पर हाथरस नगर पालिका के खिलाफ आगरा की फर्म ने डीएम से शिकायत की है। आईजीआरएस पोर्टल भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
Trending Videos
बता दें कि नगर पालिका परिषद हाथरस बीते डेढ़ वर्ष से सफाई का ठेका नहीं उठा पा रही है। तीन बार अलग-अलग कारणों से टेंडर निरस्त हो चुके हैं। इस टेंडर के जरिये सफाई के लिए आउट सोर्सिंग पर 615 कार्मिक तैनात किए जाने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा की फर्म जय माता दी ट्रेडर्स के प्रोपराइटर अमल गुप्ता ने डीएम से लिखित शिकायत कर इसी टेंडर की 25.35 लाख रुपये की जमानत राशि अवमुक्त नहीं करने का आरोप लगाया है। नगर पालिका के ईओ रोहित सिंह ने कहा कि एक प्रक्रिया के तहत जमानत राशि अवमुक्त की जाती है। इसमें 10 से 12 दिन का समय लग जाता है।