{"_id":"6923f21c65dfb7e44c0e1001","slug":"traffic-jam-in-the-main-market-of-sikandrarao-hathras-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: सहालग में खुली नो एंट्री, सिकंदराराऊ के मुख्य बाजार में लग रहा जाम, लोग हो रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: सहालग में खुली नो एंट्री, सिकंदराराऊ के मुख्य बाजार में लग रहा जाम, लोग हो रहे परेशान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 11:20 AM IST
सार
सहालग में नो एंट्री खुलने से जाम की समस्या आ रही है। सुबह 10 बजे से बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। बाजार में सबसे अधिक समस्या पार्किंग स्थल न होने की है। व्यापारी व ग्राहक अपने वाहन सड़क किनारे दुकानों के बाहर खड़े करते हैं।
विज्ञापन
सिकंदराराऊ के बाजार में लगा जाम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सिकंदराराऊ्र नगर के मुख्य बाजार लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। सहालग के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि दिवाली के बाद बाजार में नो एंट्री खोलने से जाम की स्थिति अधिक बन गई है।
Trending Videos
सुबह 10 बजे से बाजार में जाम की स्थिति बन जाती है। बाजार में सबसे अधिक समस्या पार्किंग स्थल न होने की है। व्यापारी व ग्राहक अपने वाहन सड़क किनारे दुकानों के बाहर खड़े करते हैं। ऐसे में बाजार से निकलने वाले ई-रिक्शा, कार चालकों को निकलने में कोफी परेशानी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में वाहन की लंबी कतार लग जाती है। इसमें विद्यार्थी भी फंस जाते हैं। दुकानदार रफीक का कहना है मुख्य बाजार में तीन पहिया, चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक की जरूरत है। कोतवाल शिवकुमार शर्मा का कहना है कि समस्या के निस्तारण के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाएंगे।