संवाद न्यूज एजेंसी, सहपऊ।
कोतवाली परिसर में एसडीएम अंजलि गंगवार एवं सीओ ब्रह्मसिंह की संयुक्त अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन हुआ। इसमें राजस्व विभाग की कुल छह शिकायतें आईं। इन सभी शिकायतों को एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपालों को शीघ्र ही निस्तारण करने के आदेश दिए ।
थाना दिवस में कस्बा के चेयरमैन ने पुराना थाना की पोखर पर अवैध कब्जे, निवासी मनीष जैन ने दबंगों द्वारा चकरोड जोतने की, रमेश कुशवाह ने खेत पर दबंग द्वारा जबरन कब्जा करने, कस्बे में मुसलमानों के कब्रिस्तान पर कब्जा करने, गांव नगला मनी से ओमवीर सिंह ने खेल का मैदान निकलवाने व नगला मनी के बुजुर्ग दंपती को उसके ही बहू बेटे ने घर से निकालने की शिकायतें आई।
एसडीएम ने कस्बे में दो पक्षों में प्लॉट एवं मकानों के लिए एक ही परिवार में चले आ रहे विवाद को मौके पर ही जाकर उसका निस्तारण किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार राम गोपाल, आरआई डीसी पौरूष, एसएसआई आरडी यादव, लेखपालों भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र देव, सूर्यरंजन, देवव्रत गौतम, नागेंद्र प्रवीन कुमार, बृजेश कौशिक एवं रत्ननेश कुमार मौजूद थे।