{"_id":"692370181c85226ba00b3a31","slug":"kindauli-club-and-sp-academy-won-the-matches-hathras-news-c-56-1-sali1016-140715-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: किंदौली क्लब और एसपी एकेडमी ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: किंदौली क्लब और एसपी एकेडमी ने जीते मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
राजपूत राइडर्स संडे लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का रविवार से डीआरबी इंटर काॅलेज के मैदान पर आगाज हुआ। रविवार को हुए दो मैचों में किंदौली क्लब और एपी एकेडमी की टीम ने अपने-अपने मैच जीत लिए। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रहीं हैं, जिनके सभी मैचों का आयोजन प्रत्येक रविवार को कराया जाएगा।
रविवार को पहला मुकाबला टाइगर क्रिकेट क्लब व किंदौली क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। किंदौली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। विवेक ने 67 व हसीन ने 65 रनों का योगदान दिया। टाइगर क्रिकेट क्लब की तरफ से शोएब ने 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 168 रन ही बना सकी। किंदौली क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 32 रन से जीत लिया। मुकुल ने 3 विकेट व हसीन ने 2 विकेट प्राप्त किए। हसीन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
दिन का दूसरा मैच एसपी एकेडमी व एलवन स्टार राया के बीच खेला गया। इसमें एलवन स्टार राया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 164 रन बनाए। भूपेंद्र ने 47 व धीरेंद्र ने 45 रनों का योगदान दिया। शांतनु ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी एकेडमी की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। कान्हा ने 44 व विशाल ने 46 रन बनाए। शांतनु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर विशाल ठाकुर, अनिल वर्मा माही, राहुल ठाकुर, रवि ठाकुर, राजेश शर्मा, सौरव गिन्ना आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रविवार को पहला मुकाबला टाइगर क्रिकेट क्लब व किंदौली क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया। किंदौली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए। विवेक ने 67 व हसीन ने 65 रनों का योगदान दिया। टाइगर क्रिकेट क्लब की तरफ से शोएब ने 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइगर क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 168 रन ही बना सकी। किंदौली क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 32 रन से जीत लिया। मुकुल ने 3 विकेट व हसीन ने 2 विकेट प्राप्त किए। हसीन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिन का दूसरा मैच एसपी एकेडमी व एलवन स्टार राया के बीच खेला गया। इसमें एलवन स्टार राया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 164 रन बनाए। भूपेंद्र ने 47 व धीरेंद्र ने 45 रनों का योगदान दिया। शांतनु ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपी एकेडमी की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। कान्हा ने 44 व विशाल ने 46 रन बनाए। शांतनु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर विशाल ठाकुर, अनिल वर्मा माही, राहुल ठाकुर, रवि ठाकुर, राजेश शर्मा, सौरव गिन्ना आदि मौजूद रहे।