{"_id":"697e35a376613c6f570a43bb","slug":"minister-om-prakash-rajbhar-in-banjara-haq-maha-rally-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras: गिरधरपुर में हुई बंजारा हक अधिकार महारैली, राजभर यूजीसी के नए नियम व पुलिस मुठभेड़ पर बोले खुलकर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras: गिरधरपुर में हुई बंजारा हक अधिकार महारैली, राजभर यूजीसी के नए नियम व पुलिस मुठभेड़ पर बोले खुलकर
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 31 Jan 2026 10:32 PM IST
विज्ञापन
सार
यूजीसी के नए नियमों को लेकर राजभर ने कहा कि शिक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इससे किसी काे नुकसान नहीं होगा। नए नियम समानता लाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। अब दोनों पक्ष अपना मत रखेंगे
बंजारा हक अधिकार महारैली में मंत्री ओमप्रकाश राजभर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हसायन के गांव गिरधरपुर में शनिवार को बंजारा हक अधिकार महारैली का आयोजन किया गया। यहां सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बंजारा समाज को शिक्षित होने के साथ एकजुट रहना होगा, तभी इसकी राजनीतिक और सामाजिक पकड़ मजबूत होगी।
Trending Videos
उन्होंने समाज के लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और राजनीति में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। राजभर ने कहा कि बंजारा, पाल और अहेरिया जैसे समुदायों को आगे आकर राजनीति में स्थान बनाना चाहिए, ताकि वे सरकार में शामिल होकर मंत्री बनें और अपने समाज के हितों की आवाज मजबूती से उठा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने समाज के आराध्य लखमी शाह बंजारा की प्रतिमा स्थापना के लिए चंदा एकत्र करने का भी आह्वान किया। लोगों से अपील की कि वे स्वयं शिक्षित बनें और अपनी संतानों को भी शिक्षा दिलाएं, क्योंकि शिक्षा ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है। महारैली में बड़ी संख्या में बंजारा समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रकाश गौतम और संचालन मनीष बंजारा ने किया। ओमप्रकाश राजभर का जोशीला स्वागत किया गया।
यूजीसी नए नियमों से किसी का नुकसान नहीं : राजभर
यूजीसी के नए नियमों को लेकर राजभर ने कहा कि शिक्षा मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इससे किसी काे नुकसान नहीं होगा। नए नियम समानता लाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। अब दोनों पक्ष अपना मत रखेंगे। पुलिस मुठभेड़ों के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा सरकार से जवाब मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य सही ढंग से कर रही है। न्यायालय के समक्ष उचित जवाब दिया जाएगा। राजभर ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अपने निर्धारित समय पर ही होंगे। सभी जिलों में मतपत्र पहुंच चुके हैं। अप्रैल-मई तक पंचायत चुनाव होने की उम्मीद है। मतदाता सूची 28 तारीख तक प्रकाशित कर दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वह सभी को मान्य होगा।
ये रहे मौजूद
महारैली में सिकंदराराऊ एसडीएम संजय सिंह, सीओ जेएन अस्थाना, एसडीएम न्यायिक शुभेंदु गोपाल, कोतवाल गिरीश चंद्र गौतम और एलआईयू की टीम मौजूद रही। मोंटी सिंह, कप्तान सिंह, ब्रजेश नायक, उपेंद्र नायक प्रधान नगला आल, राजेंद्र सिंह नायक प्रधान ढडौली, अतर सिंह नायक, मोहन मास्टर, सुखबीर नायक, मुनेश नायक, मटरू नायक, गिरिश नायक, बिजेंद्र सिंह, मनोज नायक मौजूद रहे।
