{"_id":"696e9a58ad9598de97049640","slug":"mohan-singhs-impressive-performance-at-the-tata-mumbai-marathon-hathras-news-c-56-1-sali1016-143437-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: टाटा मुंबई मैराथन में मोहन सिंह का शानदार प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: टाटा मुंबई मैराथन में मोहन सिंह का शानदार प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Tue, 20 Jan 2026 02:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देश की प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन 18 जनवरी को मुंबई में किया गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर की इस मैराथन में अंतरराष्ट्रीय एथलीट और गांव मंस्या निवासी 65 वर्षीय मोहन सिंह आर्य ने 42 किमी की फुल मैराथन दौड़ चार घंटे 40 मिनट में सफलतापूर्वक पूर्ण की।
मोहन सिंह बीएसएनएल के मुख्य लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत हैं। उन्होंने इस उपलब्धि से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। टाटा मुंबई मैराथन में इस वर्ष देश-विदेश से लगभग 65 हजार धावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कई देशों के अनुभवी और पेशेवर एथलीट शामिल रहे, जिससे मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक रहा। ऐसे विशाल और प्रतिस्पर्धात्मक आयोजन में मोहन सिंह आर्य का दौड़ पूरी करना उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
मोहन सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक यादगार अनुभव रही। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अभ्यास, संयमित दिनचर्या और अपने शुभचिंतकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने सितंबर में साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Trending Videos
मोहन सिंह बीएसएनएल के मुख्य लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत हैं। उन्होंने इस उपलब्धि से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। टाटा मुंबई मैराथन में इस वर्ष देश-विदेश से लगभग 65 हजार धावकों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कई देशों के अनुभवी और पेशेवर एथलीट शामिल रहे, जिससे मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक रहा। ऐसे विशाल और प्रतिस्पर्धात्मक आयोजन में मोहन सिंह आर्य का दौड़ पूरी करना उनकी मेहनत, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहन सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक यादगार अनुभव रही। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अभ्यास, संयमित दिनचर्या और अपने शुभचिंतकों के सहयोग को दिया। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने सितंबर में साउथ कोरिया में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
