{"_id":"696e99ea562af9d4f40554d7","slug":"the-construction-work-of-mathura-bareilly-national-highway-will-soon-be-completed-till-kasganj-hathras-news-c-56-1-hts1003-143417-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: जल्द कासगंज तक पूरा होगा मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: जल्द कासगंज तक पूरा होगा मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी आने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की ओर से चल रहे इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हाथरस जंक्शन के देवी नगर से कासगंज तक के हिस्से का 50 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।
करीब 7,700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई लगभग 228 किलोमीटर है। परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में मथुरा से हाथरस जंक्शन के देवी नगर तक का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है, जिससे इस हिस्से पर यातायात सुचारू हो गया है। द्वितीय चरण के अंतर्गत देवी नगर से कासगंज तक का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पूरे मथुरा-बरेली हाईवे को 2027 तक पूरी तरह तैयार करने की योजना है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनकर तैयार होने से मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं और बरेली के बीच आवागमन बेहद आसान हो जाएगा। यात्रा का समय कम होगा, ईंधन की बचत होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक बंदायू उत्कृष्ट शुक्ला का कहना है कि जल्द ही फेज टू का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 2027 में पूरा हाईवे बरेली तक तैयार हो जाएगा।
Trending Videos
करीब 7,700 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहे इस राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई लगभग 228 किलोमीटर है। परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में मथुरा से हाथरस जंक्शन के देवी नगर तक का निर्माण कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है, जिससे इस हिस्से पर यातायात सुचारू हो गया है। द्वितीय चरण के अंतर्गत देवी नगर से कासगंज तक का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे सितंबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूरे मथुरा-बरेली हाईवे को 2027 तक पूरी तरह तैयार करने की योजना है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनकर तैयार होने से मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं और बरेली के बीच आवागमन बेहद आसान हो जाएगा। यात्रा का समय कम होगा, ईंधन की बचत होगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। इसके साथ ही व्यापार, उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
एनएचएआई के परियोजना निदेशक बंदायू उत्कृष्ट शुक्ला का कहना है कि जल्द ही फेज टू का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। 2027 में पूरा हाईवे बरेली तक तैयार हो जाएगा।
