{"_id":"695f6956a26764eef50b06e2","slug":"revised-schedule-of-revision-sir-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"SIR: राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक, पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम की दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
SIR: राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक, पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम की दी जानकारी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार
नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों के निर्गमन, सुनवाई, सत्यापन और दावे-आपत्तियों के निस्तारण का कार्य छह जनवरी से 27 फरवरी तक ईआरओ द्वारा समानांतर रूप से किया जाएगा।
सादाबाद तहसील पर राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते एसडीएम मनीष चौधरी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के मद्देनजर 7 जनवरी को सादाबाद तहसील सभागार में एसडीएम मनीष चौधरी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा पुनरीक्षण के लिए जारी किए गए संशोधित कार्यक्रम की जानकारी दी।
Trending Videos
एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन छह जनवरी को हो चुका है। प्रारूप सूची के प्रकाशन के साथ ही दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि छह जनवरी से छह फरवरी (शुक्रवार) तक निर्धारित की गई है। इस दौरान पात्र नागरिक अपने नाम जोड़ने, संशोधन कराने अथवा आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नोटिस चरण में गणना प्रपत्रों के निर्गमन, सुनवाई, सत्यापन और दावे-आपत्तियों के निस्तारण का कार्य छह जनवरी से 27 फरवरी तक ईआरओ द्वारा समानांतर रूप से किया जाएगा। इसके पश्चात तीन मार्च तक स्वस्थ्य मानकों की जांच कर सूची के अंतिम प्रकाशन के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त की जाएगी।
सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन छह मार्च को किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि सादाबाद में संभाजन के बाद 36 नए बूथ बनाए गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से मतदाता सूची को त्रुटि रहित तैयार कराए जाने में सहयोग देने की अपील की।