{"_id":"692226ec201d9c9d17083f9d","slug":"six-month-old-baby-dies-after-suffering-facial-injuries-hathras-news-c-56-1-hts1004-140660-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: चेहरे की चोट से छह माह के बच्चे की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: चेहरे की चोट से छह माह के बच्चे की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
हाथरस जंक्शन क्षेत्र में शनिवार की सुबह छह माह के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत इंजेक्शन के कारण मौत हुई है, जबकि चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे के चेहरे पर चोट थी। आरोपों के चलते पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति साफ हो जाएगी।
हाथरस जंक्शन रेलवे रोड के रहने वाले राजनाथ प्रताप सिंह के तीन बेटों में से छोटा तनिष्क छह माह का था। एक सप्ताह पहले तबीयत खराब होने पर राजनाथ बच्चे को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाए थे। यहां बच्चे के चेहरे पर चोट मिली थी। इस पर बच्चे का एक्स-रे व सीटी स्केन भी हुआ था। इमरजेंसी में तैनात ईएमओ ने बच्चे को चोट लगना बताया था। स्केन होने पर चेहरे की बांयी आंख के नीचे खोपड़ी में फ्रेक्चर आया था। बांये हाथ में भी अंदरूनी चोट थी। इस पर उसे हायर सेंटर में दिखाने की सलाह दी गई थी। बताते हैं कि इसके बाद परिजन बच्चे को घर ले गए थे। शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे बच्चे ने अचानक दम तोड़ दिया। हरकत न होने पर परिजन उसे पास ही के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के चेहरे का बांया भाग व हाथ नीला पड़ा गया था।
परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि 12 नवंबर को बच्चे को हाथरस जंक्शन में ही इंजेक्शन लगाया गया था। पिता राजनाथ का कहना है कि पूरी संभावना है कि उसी इंजेक्शन के कारण मौत हुई है।
इनका कहना है
इंजेक्शन से मौत का सवाल ही नहीं उठता है। इंजेक्शन सुरक्षित है तथा कभी तबीयत खराब होने का भी केस नहीं आया। परीक्षण में बता दिया गया था बच्चे के शरीर में बांये हिस्सों में चोट है। वह गिरा था, लेकिन परिजन इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। बताने के बाद भी सही उपचार नहीं कराया गया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसमें स्थिति साफ हो जाएगी।
-डाॅ. राजीव रॉय, सीएमओ
Trending Videos
हाथरस जंक्शन रेलवे रोड के रहने वाले राजनाथ प्रताप सिंह के तीन बेटों में से छोटा तनिष्क छह माह का था। एक सप्ताह पहले तबीयत खराब होने पर राजनाथ बच्चे को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाए थे। यहां बच्चे के चेहरे पर चोट मिली थी। इस पर बच्चे का एक्स-रे व सीटी स्केन भी हुआ था। इमरजेंसी में तैनात ईएमओ ने बच्चे को चोट लगना बताया था। स्केन होने पर चेहरे की बांयी आंख के नीचे खोपड़ी में फ्रेक्चर आया था। बांये हाथ में भी अंदरूनी चोट थी। इस पर उसे हायर सेंटर में दिखाने की सलाह दी गई थी। बताते हैं कि इसके बाद परिजन बच्चे को घर ले गए थे। शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे बच्चे ने अचानक दम तोड़ दिया। हरकत न होने पर परिजन उसे पास ही के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के चेहरे का बांया भाग व हाथ नीला पड़ा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि 12 नवंबर को बच्चे को हाथरस जंक्शन में ही इंजेक्शन लगाया गया था। पिता राजनाथ का कहना है कि पूरी संभावना है कि उसी इंजेक्शन के कारण मौत हुई है।
इनका कहना है
इंजेक्शन से मौत का सवाल ही नहीं उठता है। इंजेक्शन सुरक्षित है तथा कभी तबीयत खराब होने का भी केस नहीं आया। परीक्षण में बता दिया गया था बच्चे के शरीर में बांये हिस्सों में चोट है। वह गिरा था, लेकिन परिजन इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। बताने के बाद भी सही उपचार नहीं कराया गया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसमें स्थिति साफ हो जाएगी।
-डाॅ. राजीव रॉय, सीएमओ