सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Hathras Municipality install 400 hand pumps for drinking water

Hathras News: पेयजल के लिए 400 हैंडपंप लगाएगी नगर पालिका, 26.20 लाख से लगेंगे आरओ प्लांट

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: अलीगढ़ ब्यूरो Updated Sun, 23 Nov 2025 02:25 AM IST
सार

हाथरस के तालाब चौराहा, नगर पालिका परिषद के कार्यालय परिसर तथा बागला डिग्री कॉलेज में 500-500 लीटर की क्षमता वाले एलपीएच वाटर प्लांट लगेंगे, जिसमें डेढ़ टन का चिलर भी होगा।

विज्ञापन
Hathras Municipality install 400 hand pumps for drinking water
हाथरस नगर पालिका - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस नगर पालिका परिषद शहर में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी। इसके लिए शहर व हाल ही में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे चार सौ नये हैंडपंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी तथा खराब पड़े मोटर पंप सेट की मरम्मत होगी। आरओ वॉटर प्लांट बनवाए जाएंगे।

Trending Videos


नगर के विभिन्न वार्डों से लचर पेयजल आपूर्ति की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। सभासद लगातार पालिका के अधिकारियों से संपर्क कर रहे थे। यही नहीं आम लोग भी लगातार आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत कर आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे। शहर की स्थिति को समझते हुए अब नगर पालिका परिषद हाथरस के जलकल अनुभाग ने कार्ययोजना तैयार की है। नगर पालिका के नए परसीमन में आठ वार्ड और शामिल हुए हैं। ये सारे वार्ड ग्रामीण अंचलों के हैं। ऐसे में पालिका शहर के साथ-साथ इन ग्रामीण इलाकों में 400 नये हैंडपंप लगाएगी। इन हैंडपंपों को लगाने में 3.27 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा पेयजल पाइपलाइन बिछाने का काम भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


भूरापीर गली नंबर तीन व वार्ड 21 में चामुंडा मिष्ठान से बड़ी मस्जिद तक एचडीपीई पाइपलाइन डाली जाएगी। इस कार्य में 21.47 लाख रुपये की लागत आएगी, जिससे 250 से अधिक परिवारों तक पानी पहुंचेगा। इनके अलावा ओढ़पुरा तिराहा स्थित भूमिगत जलाशय के दोनों मोटर पंप सेट की मरम्मत होगी। चेतेश्वर मंदिर व चमन तकिया में सबमर्सिबल पंप लगेगा। जलकल कार्यालय के मुख्य पंपिंग स्टेशन में विद्युत फिटिंग आदि के कार्य होंंगे। इन कार्यों में लगभग 24.74 लाख रुपये का खर्च आएगा।

स्वच्छ पेजयल आपूर्ति के लिए जल अनुभाग के जरिये कई कार्ययोजनाएं तैयार कराई गई हैं। जनता व सभासदों की मांग को देखते हुए ये योजनाएं बनी हैं। इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा, जिससे आम जनता को राहत मिले।- रोहित सिंह, ईओ नगर पालिका।


26.20 लाख से लगेंगे आरओ प्लांट
शहर के तीन प्रमुख स्थानों पर आरओ वाटर प्लांट लगाए जाएंगे। तालाब चौराहा, नगर पालिका परिषद के कार्यालय परिसर तथा बागला डिग्री कॉलेज में 500-500 लीटर की क्षमता वाले एलपीएच वाटर प्लांट लगेंगे, जिसमें डेढ़ टन का चिलर भी होगा। इन इलाकों में अधिक लोग पहुंचते हैं, जिन्हें राहत मिलेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed