{"_id":"696e99408cfee87c700a0576","slug":"teenager-dies-after-being-hit-by-tractor-manjha-hathras-news-c-2-1-ald1025-889828-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: ट्रैक्टर मांझा की चपेट में आकर किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: ट्रैक्टर मांझा की चपेट में आकर किशोर की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव गिरधरपुर में ट्रैक्टर मांझा की चपेट में आने से 15 वर्षीय अमित की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अमित पुत्र रमेश मूलरूप से कन्नौज के गांव नया प्रभा, ठठिया का रहने वाला था। वह बचपन से ही अपने रिश्तेदार कल्याण सिंह निवासी गिरधरपुर में रह रहा था। वह कक्षा तीन का छात्र था। रविवार को अवकाश होने के कारण गांव का ही ट्रैक्टर चालक अमित को अपने साथ खेत पर ले गया था।
यहां ट्रैक्टर पर लगे देशी माजा से मिट्टी खींचने का काम कर रहा था। संतुलन बिगड़ने अमित ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और मांझा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। एसएचओ गिरीशचंद्र गौतम ने बताया कि सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
Trending Videos
अमित पुत्र रमेश मूलरूप से कन्नौज के गांव नया प्रभा, ठठिया का रहने वाला था। वह बचपन से ही अपने रिश्तेदार कल्याण सिंह निवासी गिरधरपुर में रह रहा था। वह कक्षा तीन का छात्र था। रविवार को अवकाश होने के कारण गांव का ही ट्रैक्टर चालक अमित को अपने साथ खेत पर ले गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां ट्रैक्टर पर लगे देशी माजा से मिट्टी खींचने का काम कर रहा था। संतुलन बिगड़ने अमित ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और मांझा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे अलीगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान अमित की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया। एसएचओ गिरीशचंद्र गौतम ने बताया कि सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।
