{"_id":"68f1312f914fc4802800775f","slug":"teenager-dies-after-being-treated-by-an-untrained-doctor-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: अप्रशिक्षित चिकित्सक के इलाज से किशोर की मौत, कार्रवाई की मांग, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: अप्रशिक्षित चिकित्सक के इलाज से किशोर की मौत, कार्रवाई की मांग, पुलिस जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 16 Oct 2025 11:24 PM IST
सार
सतेंद्र को बुखार आया था। उसे गांव के एक अप्रशिक्षित चिकित्सक के पास ले गए। आरोप है कि उसने किशोर को ठीक करने की गारंटी ली और बिना किसी उचित जांच के इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के लगभग एक घंटे बाद सतेंद्र बेहोश हो गया।
विज्ञापन
मृतक सतेंद्र कुशवाहा
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान क्षेत्र के गांव कोटा में एक अप्रशिक्षित चिकित्सक के इलाज के दौरान किशोर सतेंद्र कुशवाहा (15) की मौत हो गई। परिजनों ने अप्रशिक्षित चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Trending Videos
पीड़ित पिता राजकुमार निवासी कोटा मुरसान का कहना है कि उनके पुत्र सतेंद्र को बुखार आया था। उसे गांव के एक अप्रशिक्षित चिकित्सक के पास ले गए। आरोप है कि उसने किशोर को ठीक करने की गारंटी ली और बिना किसी उचित जांच के इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाने के लगभग एक घंटे बाद सतेंद्र बेहोश हो गया। उसकी हालत बिगड़ते देख अप्रशिक्षित चिकित्सक मौके से भाग गया। परिजनों ने आननफानन सतेंद्र को हाथरस के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
किशोर की मौत के बाद परिजनों ने अप्रशिक्षित चिकित्सक की दुकान पर हंगामा किया। बताया गया है कि अप्रशिक्षित चिकित्सक गांव कोटा में अपने रिश्तेदार के यहां बैठता था। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अप्रशिक्षित चिकित्सक खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि सूचना पर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।