सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   rain spoiled the movement of the city

Hathras News: बारिश ने बिगाड़ी शहर की चाल, जलभराव से लोग बेहाल

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Updated Tue, 11 Jul 2023 12:44 AM IST
सार

हाथरस में बारिश से मुख्य रास्तों और सरकारी कार्यालयों के परिसर में जलभराव का स्तर बढ़ गया। शहर के चारों तरफ जलभराव व गंदगी की स्थिति बनी रही। लोगों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ा। बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था के दावों की कलई खोलकर रख दी।

विज्ञापन
rain spoiled the movement of the city
बारिश से कंचन नगर वाली गली में हुए जलभराव से निकलता ट्रैक्टर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर व आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की सुबह से रुक-रुककर हुई बारिश ने लोगों की दिनचर्या पटरी से उतार दी। बारिश के कारण लोगों को एक-एक स्थान पर आधा-आधा घंटे तक रुकना पड़ा। इस कारण लोगों के कामकाज प्रभावित रहे। शहर में पहले से ही जलभराव था और दूसरे दिन की बारिश से हालात और बिगड़ गए।

Trending Videos


मुख्य रास्तों और सरकारी कार्यालयों के परिसर में जलभराव का स्तर बढ़ गया। शहर के चारों तरफ जलभराव व गंदगी की स्थिति बनी रही। लोगों को गंदे पानी से होकर ही निकलना पड़ा। बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की सफाई व्यवस्था के दावों की कलई खोलकर रख दी। बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव से हालात और बिगड़ गए। पूरे दिन दिनचर्या प्रभावित रही। बारिश शुरू होने के साथ मौसम सुहाना हो गया है। बीच-बीच में निकली तेज धूप ने उमस का माहौल बनाया, लेकिन उसके बाद बारिश ने गर्मी के तेवर ढीले कर दिए। बारिश के कारण लोग अपने जरूरी कामों के लिए परेशान रहे। शहर में जलभराव की स्थिति बन गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


ज्यादातर इलाकों में जलभराव व गंदगी रही। गलियों और मोहल्लों में जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग सिर्फ जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकले। बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही भी बाधित रही, जबकि सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज प्रभावित रहा। बारिश के कारण शहर की डाक खाना वाली गली, मुरसान गेट, लाला का नगला, सेल्ट टैक्स कार्यालय वाली गली, कंचन नगर, सरस्वती डिग्री कॉलेज वाली गली,स्टेट बैँक कॉलोनी, मोहनगंज, लाला का नगला, श्रीनगर, कैलाश नगर, नगला तंदुला, बीएच ऑयल मिल रोड, मोहनगंज, सहित कई स्थानों पर जलभराव हो गया।

पूरे दिन हुई बारिश ने परेशान करके रख दिया है। बारिश के कारण बार-बार एक स्थान से दूसरे स्थान पर फंस जाते हैं। उधर जलभराव ने भी परेशान कर दिया। -जितेंद्र

बारिश के कारण पूरे मोहल्ले में पानी भर गया। जब भी बारिश होती है शहर के कई इलाकों में जलभराव हो जाता है। जलनिकासी की व्यवस्था बदहाल है।-अजय कुमार मिश्र


गंदे पानी में होकर मंदिरों तक पहुंचे शिवभक्त
हाथरस। शहर के शिवालयों पर जाने वाले रास्तों पर बारिश के चलते जलभराव गंदगी की स्थिति बनी रही। इसके चलते शिवभक्तों का जज्बा कम नहीं हुआ। शिव भक्त गंदे पानी से होकर मंदिरों तक पहुंचे। शहर के चौबे वाले महोदव और सिटी रेलवे स्टेशन के नजदीक गोपेश्वर महादेव मंदिर भक्त गंदे पानी से होकर मंदिर तक पहुंचे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed