{"_id":"696feddc3651b902950dfffd","slug":"the-unopposed-selection-of-four-representatives-in-the-ldb-elections-is-confirmed-hathras-news-c-56-1-hts1003-143464-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एलडीबी के चुनाव में चार शाखा अध्यक्षों का निर्विरोध चयन तय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एलडीबी के चुनाव में चार शाखा अध्यक्षों का निर्विरोध चयन तय
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:34 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में चल रही भूमि विकास बैंक की चुनाव प्रक्रिया के तहत चार शाखा अध्यक्षों का निर्विरोध चयन लगभग तय हो गया है। प्रत्येक तहसील से केवल एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया है।
जिले की हाथरस, सिकंदराराऊ, सादाबाद और सासनी तहसीलों में चुनाव की प्रक्रिया संबंधित विकास खंड कार्यालयों में पूरी की गई। इस कारण ब्लॉक कार्यालयों में दिन भर गहमागहमी रही। किसी भी तहसील से अतिरिक्त नामांकन न होने के कारण चारों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इससे चुनाव प्रक्रिया सरल हो गई है और मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
नामांकन करने वालों में हाथरस तहसील से प्रमोद कुमार सेंगर, सिकंदराराऊ से संतोष कुमार पुंढीर, सादाबाद से चौधरी तेजवीर सिंह और सासनी तहसील से बच्चू सिंह शामिल हैं। सभी प्रत्याशियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने नामांकन पत्र जमा किए।
सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि बुधवार को सभी नामांकन पत्रों की औपचारिक जांच की जाएगी। जांच में नामांकन पत्रों के सभी बिंदुओं को परखा जाएगा। यदि किसी प्रकार की आपत्ति सामने नहीं आती है, तो 27 जनवरी को निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
Trending Videos
जिले की हाथरस, सिकंदराराऊ, सादाबाद और सासनी तहसीलों में चुनाव की प्रक्रिया संबंधित विकास खंड कार्यालयों में पूरी की गई। इस कारण ब्लॉक कार्यालयों में दिन भर गहमागहमी रही। किसी भी तहसील से अतिरिक्त नामांकन न होने के कारण चारों प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। इससे चुनाव प्रक्रिया सरल हो गई है और मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नामांकन करने वालों में हाथरस तहसील से प्रमोद कुमार सेंगर, सिकंदराराऊ से संतोष कुमार पुंढीर, सादाबाद से चौधरी तेजवीर सिंह और सासनी तहसील से बच्चू सिंह शामिल हैं। सभी प्रत्याशियों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने नामांकन पत्र जमा किए।
सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश सिंह उर्फ गुड्डू ने बताया कि बुधवार को सभी नामांकन पत्रों की औपचारिक जांच की जाएगी। जांच में नामांकन पत्रों के सभी बिंदुओं को परखा जाएगा। यदि किसी प्रकार की आपत्ति सामने नहीं आती है, तो 27 जनवरी को निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
