सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Condition of roads in Hathras

Hathras: सड़कों पर खराब इंजीनियरिंग, नगर पालिका की अनदेखी, ऊबड़-खाबड़ पटरियां, अव्यवस्थित रास्ते, हो रहे हादसे

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Wed, 21 Jan 2026 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार

ऊबड़-खाबड़ पटरियों और अव्यवस्थित सड़कों के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे घंटों तक वाहनों के पहिये थमे रहते हैं।
 

Condition of roads in Hathras
आगरा रोड पर घास मंडी में नीचा फुटपाथ, कंचन नगर जाने वाले रास्ते के उतार पर जर्जर सड़क - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हाथरस में सड़कों पर खराब इंजीनियरिंग और नगर पालिका की अनदेखी के चलते स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ऊबड़-खाबड़ पटरियों और अव्यवस्थित सड़कों के कारण शहर के मुख्य मार्गों पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे घंटों तक वाहनों के पहिये थमे रहते हैं।

Trending Videos


नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अधिकांश सड़कों के किनारे की पटरियां पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। कहीं पटरियां सड़कों से काफी ऊंची हैं, तो कहीं इतनी गहरी हैं कि वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं। 19 जनवरी की दोपहर बांस मंडी चौराहा पर मुख्य मार्ग से घंटाघर को मुड़ते समय ढलान के कारण ई-रिक्शा पलट गया था, जिसके नीचे बाइक सवार दब गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्रैफिक पुलिस के सामने हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई थी। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उतार की यह दिक्कत सासनी गेट चौराहा, तालाब चौराहा, सादाबाद गेट तिराहा आदि स्थानों पर है। इनके अलावा सड़क के सहारे फुटपाथ हैं ही नहीं। यहां पटरियां कच्ची व सड़क से काफी नीची हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। शहर की गलियोंं से सड़क पर आने-जाने में हादसे होते हैं।

शहर में प्रमुख सड़कों के सहारे की पटरियां तो जैसे खो गईं हैं। इन पर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है। लोग सड़क पर चलने के लिए मजबूर होते हैं। संबंधित विभागों को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए।-पदम सिंह, हरवंश विहार कॉलोनी
मुरसान गेट बांस मंडी चौराहा की स्थिति काफी खराब है। यहां घंटाघर व मुरसान गेट दोनों ओर उतार है। सड़क घुमावदार है और वाहनों का संचालन भी अधिक रहता है। इस कारण आए दिन चढ़ते-उतरते वाहन पलट जाते हैं।-प्रमोद कुमार, राहगीर
सादाबाद गेट पुलिस चौकी के सामने नाई का नगला जाने वाली रास्ते की पुलिया बीच से टूट रही है। फैक्टरियों के ट्रक आदि यहां से गुजरते हैं। यहां हादसे का डर बना रहता है। इसी तरह जगह-जगह खोदाई के कारण मुरसान गेट रोड का बुरा हाल है।-श्यामसुंदर राना, राहगीर
मथुरा रोड पर डाकखाना वाली गली, बौहरे वाली देवी से आगे पंजाबी क्वार्टर के लिए जाने वाली सड़क पर ऐसे ही कई मोड़ हैं, जो टूटे पड़े हैं। पालिका का इन पर ध्यान ही नहीं है। राहगीर आए-दिन इन समस्याओं से दो-चार होते हैं।-पूरन पहलवान, अलीगढ़ रोड
ऊबड़-खाबड़ सड़क व उतार वाले मोड़ के कारण यातायात प्रभावित होता है। लोडिंग रिक्शा, ई-रिक्शा व अन्य वाहनों को अधिक समस्या होती है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। हर चौराहा पर यह दिक्कत है।-सुभाष यादव, निरीक्षक, यातायात पुलिस
शहर में सड़क सुधार के कार्य प्रस्तावित हैं। टेंडर व अन्य प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तुरंत समस्या का समाधान कराया जाएगा।-रोहित सिंह, ईओ नगर पालिका परिषद हाथरस

ट्रैफिक पुलिस के पत्रों पर नहीं जागा प्रशासन

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अपनी ओर से प्रयास तो कर रही है, लेकिन बुनियादी ढांचा आड़े आ रहा है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रशासन अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया जा चुका है। नगर पालिका के अधिकारियों से मौखिक रूप से भी बात हुईं। सड़कों की मरम्मत और पटरियों को समतल करने की मांग की गई है, ताकि यातायात का दबाव कम किया जा सके, लेकिन नगर पालिका की ओर से अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

प्रमुख समस्याएं एक नजर में

  • दोषपूर्ण सड़कों की डिजाइन : सड़क और पटरियों के बीच तालमेल की कमी।
  • अनदेखी : ट्रैफिक पुलिस के पत्राचार के बावजूद नगर पालिका की चुप्पी।
  • जाम की समस्या : संकरी और टूटी सड़कों के कारण दिनभर रेंगते हैं वाहन।
  • सुरक्षा का खतरा : आए दिन होने वाली छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed