{"_id":"69216721db6572006001534d","slug":"theft-at-librarian-house-in-vasundhara-enclave-hathras-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: वसुंधरा एन्क्लेव में दो सगे भाइयों के घरों से दिनदहाड़े आठ लाख के जेवर और नकदी चोरी, छानबीन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: वसुंधरा एन्क्लेव में दो सगे भाइयों के घरों से दिनदहाड़े आठ लाख के जेवर और नकदी चोरी, छानबीन जारी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 22 Nov 2025 01:03 PM IST
सार
दो भाइयों के दो मकान हैं। दोनों मकान बंद थे, प्रवेश के लिए एक ही गेट है। चोरों ने दोनों घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर नकदी, जेवरात व अन्य सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गए।
विज्ञापन
चोरी के बाद बिखरा सामान
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस शहर की पॉश कॉलोनी वसुंधरा एन्क्लेव में चोर दिनदहाड़े एक लाइब्रेरियन और एक प्रोफेसर (सगे भाई) के घरों का ताला तोड़कर आठ लाख रुपये के जेवर और नकदी ले गए। घटना से कॉलोनी के लोगों में दहशत है। गेटबंद कॉलोनी में इस तरह की वारदात होने के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
Trending Videos
वसुंधरा एन्क्लेव के मकान नंबर 361 में रहने वाले आदित्य शर्मा शहर के एक प्राइवेट स्कूल में लाइब्रेरियन हैं। बगल में ही उनके भाई आलोक शर्मा का मकान है, वे हैदराबाद में प्रोफेसर हैं, जबकि परिवार के बाकी लोग दिल्ली में रहते हैं। इसलिए उनके मकान पर ताला लगा रहता है। शुक्रवार की सुबह आदित्य शर्मा रोजाना की तरह स्कूल गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदित्य की पत्नी व बेटी कॉलोनी में ही दूसरे घर पर गए हुए थे। इसलिए उनके घर पर ताला लगा था। शाम चार बजे वे स्कूल से लौटकर मकान पर आए तो मुख्य गेट का ताला खुला हुआ था। उन्हें लगा कि पत्नी आईं होंगी। अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। यह देख उनके होश उड़ गए। पड़ोसियों को जानकारी दी। चोरों ने सभी कमरों के ताले तोड़ दिए थे। बेडरूम में अलमारी से लगभग आठ लाख रुपये के जेवरात व अन्य कीमती सामान चोरी हो चुका था। यही नहीं घर के मंदिर में रखे 4500 रुपये भी चोरी कर लिए गए।
आदित्य के घर से ही आलोक के घर में जाने का रास्ता है। उस रास्ते से चोर दरवाजा तोड़कर आलोक के घर में दाखिल हो गए। यहां की भी अलमारियां, बक्से, बेड आदि खंगाल मारे। उनके यहां से भी लाखों रुपये का सामान चोरी होने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस ने छानबीन की।
चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं। इस घटना में भी टीम को लगाया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।-चिरंजीवनाथ सिन्हा, एसपी हाथरस।