Hathras: आठ मोहल्लों में छह घंटे बिजली रही गुल, पूरे दिन दिक्कतों का करना पड़ा सामना
शहर के नाई का नगला, लाला का नगला, बैंक कॉलोनी, नवीपुर, प्रेमनगर, विभव नगर आदि मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। इसके चलते 15 हजार की आबादी प्रभावित हुई।
विस्तार
नवीपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत शहर के आगरा रोड के आठ मोहल्लों में करीब छह घंंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही। इसके चलते लोगों को पूरे दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे नवीपुर विद्युत उपकेंद्र से आपूर्ति को बंद कर दिया गया। उपकेंद्र में मरम्मत कार्य के साथ ही कई जगह विद्युत खंभे बदले जाने के साथ ही बंच लाइन भी बदली गईं। इसके चलते शहर के नाई का नगला, लाला का नगला, बैंक कॉलोनी, नवीपुर, प्रेमनगर, विभव नगर आदि मोहल्लों की आपूर्ति ठप रही। इसके चलते 15 हजार की आबादी प्रभावित हुई। शाम करीब पांच बजे आपूर्ति शुरू होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
मरम्मत कार्य को लेकर इस रविवार करीब छह घंटे बिजली बंद रही है। इसके कारण दिन के समय इन्वर्टर से काम चलाया। हिसाब से बिजली का प्रयोग किया है। शाम को लाइट आने पर काम निपटाए हैं।-जितेंद्र कुमार गुप्ता, निवासी आगरा रोड हाथरस।
रविवार के दिन अक्सर ही मरम्मत कार्य किया जाता है, जबकि रविवार को घर में तमाम कार्य होते हैं। अच्छा यह रहा कि इस बार सुबह 11 बजे से आपूर्ति बंद की। काफी काम निपट गए, बाकी शाम लाइट आने पर कराए गए।-सौरभ अग्रवाल, निवासी निकट बस स्टैंड हाथरस।