{"_id":"694a84cf99db7b82b10ddb89","slug":"two-inter-district-cattle-thieves-arrested-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: दो अंतरजनपदीय पशु चोर गिरफ्तार, दो साथियों की तलाश शुरू, भेड़-बकरियां चुराना स्वीकारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: दो अंतरजनपदीय पशु चोर गिरफ्तार, दो साथियों की तलाश शुरू, भेड़-बकरियां चुराना स्वीकारा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:33 PM IST
सार
पुलिस ने एक छोटे लोडर वाहन को चेकिंग के लिए रोका। इसमें आठ भेड़ और एक बकरी लदी थी। वाहन सवार आरोपियों से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए।
विज्ञापन
सहपऊ कोतवाली, हाथरस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सहपऊ कोतवाली पुलिस ने दो अंतरजनपदीय पशु चोरों को दो तमंचाें और छोटे लोडर वाहन के साथ पकड़ा है। आरोपियों ने अपने नाम ऋषि निवासी शांतिवन थाना रसूलपुर एवं राजा निवासी जौधनी थाना नारकी फिरोजाबाद बताए हैं। इनके दो साथियों में से एक ऋषि का पिता पप्पू एवं जौधनी का ही राजेंद्र बताया गया है। इन दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि सहपऊ कोतवाली पुलिस ने 22 दिसंबर रात सादाबाद-जलेसर मार्ग के महरारा चौराहा पर एक छोटे लोडर वाहन को चेकिंग के लिए रोका। इसमें आठ भेड़ और एक बकरी लदी थी। वाहन सवार आरोपियों से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गांव गुतहरा में 13 एवं 14 दिसंबर की रात लतीफ खान की 26 भेड़ एवं बकरी चुराई थीं। इसके अलावा एटा जनपद के मिसौली गांव में और अप्रैल 2024 में 56 भेड़ चुराने का जुर्म स्वीकार किया है। कोतवाली सहपऊ पर कार्रवाई की जा रही है।
